राजनीति से दूर रहने का प्रयास करती है ट्रंप की यह बेटी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी बेटी इवांका ट्रंप का कहना है कि अपने पति जेयर्ड कुश्नर के साथ पिता की सलाहकर होने के बावजूद वह राजनीति से दूर रहने की कोशिश करती हैं। इवांका ने सोमवार को कहा, “मैं राजनीति से दूर रहने की कोशिश करती हूं और उन मुद्दों से जुड़ती हूं, जिसकी वास्तव में मुझे परवाह है।”
अपने पिता की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “उनका राजनीतिक ज्ञान अभूतपूर्व है। उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। मैं पहले दिन से इसका हिस्सा बनकर खुद को खुशकिस्मत मानती हूं।” इवांका (35) अपने पति की तरह ही ट्रंप की सलाहकार के तौर पर वेतन नहीं लेती हैं।
Also Read: राजधानी के लोगों को आज भी झुलसाएगी गर्मी
उन्होंने कहा कि वह विभिन्न मुद्दों पर राष्ट्रपति को सलाह देती हैं। कई बार वह इससे सहमत होते हैं तो कई बार नहीं होते।इवांका और कुश्नर, ट्रंप के प्रमुख सलाहकारों में माने जाते हैं। खास तौर पर पेरिस जलवायु समझौते से पीछे हटने के ट्रंप के निर्णय का इवांका द्वारा विरोध सर्वविदित है, जो जनवरी में ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद के सर्वाधिक विवादास्पद निर्णयों में से एक है।
इवांका ने कहा, “मैं कई मुद्दों पर अपने पिता को सलाह देती हूं। वह मुझ पर भरोसा करते हैं। मेरा कोई गुप्त एजेंडा नहीं है।”मौजूदा अमेरिकी राजनीति के बारे में इवांका ने कहा कि उन्हें लगता है कि यहां वर्तमान राजनीति माहौल में ‘संवाद’ की कमी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)