पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों की हुई घोषणा, जानें कब, कहां होगा मतदान…

0

दिल्ली के आकाशवाणी भवन में चुनाव आयोग द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से इस साल पांच राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की गयी है, इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव प्रेस कांफ्रेस की शुरूआत करने के साथ ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। जिसमें एमपी में एक चरण में 17 नवंबर को मतदान होंगे. राजस्थान में 23 नवंबर, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान होंगे, तेलंगाना में एक ही चरण में सभी सीटों पर 30 नवंबर को मतदान होंगे और मिजोरम की सभी सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग होगी। वही सभी राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को सामने आएंगे। इस दौरान प्रेस कांफ्रेस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय, अरुण गोयल पीसी भी मौजूद रहे।

जानें कब, कहां होगा मतदान

1- मध्य प्रदेश
मतदान-17 नवंबर मतगणना-3 दिसंबर
2- राजस्थान
मतदान-23 नवंबर मतगणना-3 दिसंबर
3- छत्तीसगढ़
मतदान-7 और 17 नवंबर मतगणना-3 दिसंबर
4- तेलंगाना
मतदान-30 नवंबर मतगणना-3 दिसंबर
5- मिजोरम
मतदान-7 नवंबर मतगणना-3 दिसंबर

60 लाख युवा पहली बार डालेंगे वोट – मुख्य चुनाव अधिकारी

प्रेस कांफ्रेस को सम्बोधित करते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि, 5 चुनावी राज्यों में हमने 40 दिनों में अपना दौरा पूरा किया. इन राज्यों की राजनीतिक पार्टियों और केंद्रीय एवं राज्य प्रवर्तन एजेंसियों से बात की गई। इसके आगे उन्होने राज्यो में वोटरो की संख्या का बताते हुए कहा कि, इस बार 60 लाख युवा वोटर्स पहली बार वोट डालने वाले हैं. मिजोरम में कुल मिलाकर 8.52 लाख वोटर्स हैं. छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़, मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़, राजस्थान में 5.25 करोड़ और तेलंगाना में 3.17 करोड़ वोटर्स हैं।पांच राज्यों में पीडब्ल्यूडी वोटर 17.34 लाख, 80+ बुजुर्ग 24.7 लाख जिनको घर से वोट की सुविधा होगी. पांचों राज्यों में महिला वोटरों की संख्या बढ़ी है.”

also read : सुसाइड रोक ने के लिए सरकार ने तैयार की……….. UMMEED! 

पांच राज्यों में बनाए जाएंगे 1.77 लाख पोलिंग स्टेशन – मुख्य चुनाव अधिकारी

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि, मतदान के लिए 1.77 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. प्रति पोलिंग स्टेशन पर 1500 मतदाताओं के मतदान की सुविधा होगी। ईसी के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़, राजस्थान में 5.25 करोड़, तेलंगाना में 3.17 करोड़, छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़ और मिजोरम में 8.52 लाख मतदाता हैं। मध्य प्रदेश में आदिवासियों के लिए आरक्षित वन क्षेत्रों में मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। मिजोरम में मतदान दल 22 गैर मोटर पीएस और 19 मतदान केंद्रों पर उन्हें नाव से यात्रा करना होगा।

छत्तीसगढ में होंगे दो फेज में चुनाव

छत्तीसगढ़ में दो फेज में चुनाव करवाए जाएंगे. पहले फेज के चुनाव 7 नवंबर को होंगे, जबकि दूसरे फेज की वोटिंग 17 नवंबर को करवाई जाएगी. चुनावी नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. छत्तीसगढ़ विधानसभा 90 सीटों वाली है. इसमें से 10 सीटें अनुसूचित जाति और 29 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 सीटों का है.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More