क्रेडिट सुइस बैंक पर मंडरा रही खतरे की घंटी, Swiss Bank से लेगा कर्जा

0

अमेरिका के सिलिकन वैली बैंक के डूबने से शुरू हुआ वित्तीय संकट अब यूरोप में भी दस्तक दे चुका है. स्विस बैंक क्रेडिट सुइस ग्रुप एजी के शेयर बुधवार( 15 मार्च 2023) को ट्रेडिंग के दौरान 25 प्रतिशत से अधिक गिरकर नए रेकॉर्ड लो लेवल पर पहुंच गए. UBS AG के बाद क्रेडिट सुइस स्विट्जरलैंड का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है. 166 साल पुराने इस बैंक के शेयर प्राइस पर पड़े दबाव का असर कुछ अन्य अंतरराष्ट्रीय बैंकों पर भी दिख रहा है.

जानकारी के अनुसार, अब क्रेडिट सुइस ने Swiss Bank से 54 बिलियन डॉलर कर्ज लेने का फैसला किया है. क्रेडिट सुइस ने गुरुवार को कहा कि वह स्विस नेशनल बैंक के अपने इस विकल्प का प्रयोग कर नकदी के संकट से निपटने की कोशिश करेगा.

2008 के बाद लाइफलाइन पाने वाला पहला बैंक…

पिछले हफ्ते अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक और उसके बाद सिग्नेचर बैंक के डूबने की खबर ने लोगों के बीच आर्थिक संकट का डर पैदा किया है. ऐसे में क्रेडिट सुइस पहला ऐसा ग्लोबल बैंक बन गया है जिसे 2008 के वित्तीय संकट के बाद केंद्रीय बैंक से नकदी सहायता मिली है.

क्रेडिट सुइस ने स्विस नेशनल बैंक और फिनमा की इस पहल का स्वागत किया है. हालांकि केंद्रीय बैंकों ने कोरोनो वायरस महामारी के समय बाजार से जुड़े तनाव को कम करने के लिए बैंकों को अधिक नकदी प्रदान की थी.

अमेरिकी बैंक का संकट अब यूरोप बैंकिंग सेक्टर में पंहुचा…

एसवीबी और सिग्नेचर बैंक डूबने के बाद दुनियाभर के शेयर बाजारों में उथल-पुथल मची हुई है. क्रेडिट सुइस के शेयर पर भी इसका असर पड़ा है. निवेशकों का भरोसा टिकाए रखने के लिए अमेारिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी कई आश्वासन दिए हैं. साथ ही कहा है कि बैंकों को अधिक धन देने के लिए आपातकालीन कदम उठाए जाएं. बैंकों के संकट का ये फोकस बुधवार तक संयुक्त राज्य अमेरिका से यूरोप तक ट्रांसफर हो गया.

बैंकिंग शेयर्स में आई 7% तक की गिरावट…

क्रेडिट सुइस में हुई इस उठा-पटक के चलते पुरे यूरोपीय शेयर बाजार में इसका असर दिखा. इससे यूरोपीय बैंकिंग इंडेक्स में 7 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई

Also Read: वकील बनकर ‘फंसा’ रोबोट! दर्ज हुआ केस, बीना लाइसेंस करा रहा था लॉ प्रैक्टिस

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More