उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कुछ अराजक तत्वों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। सिगरा महमूरगंज रोड पर स्थित ‘बेबे दां चौंका’ नामक रेस्टौरंट के कर्मचारियों को कुछ दबंग युवकों ने अपने करीब 20 साथियों के साथ मिलकर पीटा। रेस्टौरंट कर्मचारियों का कसूर सिर्फ इतना था कि उन लोगों द्वारा रेस्टौरंट के सामने उन युवकों को शराब पीने से मना किया जा रहा था। इस पर आग-बबूला युवकों ने रेस्टौरंट कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान कई कर्मचारियों को गंभीर चोटें भी आई हैं। फिलहाल, इस संबंध में पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।
शराब पीने से किया मना तो हमलावर हुए दबंग युवक
जानकारी के अनुसार, सिगरा महमूरगंज रोड पर सपा एमएलसी के आवास के सामने ‘बेबे दां चौंका’ नामक रेस्टौरंट स्थित है। मंगलवार की शाम करीब 7:30 बजे रेस्टौरंट के सामने दो-तीन युवक शराब पी रहे थे। रेस्टौरंट के सामने शराब पीते देख रेस्टौरंट्स के कर्मचारियों ने बाहर निकल कर शराब पी रहे युवकों को वहां से जाने को कहा, जिस पर वे युवक आग-बबूला हो गए।
20 साथियों के साथ रेस्टौरंट कर्मचारियों को पीटा
इसके बाद उन लोगों ने लगभग 20 साथियों को बुला लिया और रेस्टौरंट के कर्मचारियों को जमकर पीटा। युवकों ने मारपीट के दौरान एक कर्मचारी सूरज पर पत्थर से हमला किया, जिससे उसे दाहिने हाथ में गंभीर चोट आई। शराबी युवकों के हमले में रेस्टौरंट के सनी और गोलू नामक कर्मचारियों को भी चोट आई है। सूचना मिलने पर सिगरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की।
रेस्टौरंट संचालकों ने प्रशासन से की कार्रवाई की मांग
इस घटना के विरोध में बुधवार को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए काफ़ी संख्या में रेस्टौरंट संचालकों और व्यापारी लोगों ने प्रशासन से इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की माँग की और साथ ही आरोपियों की गिरफ़्तारी जल्द से जल्द करने पर जोर दिया।
यह भी पढ़ें: महिला PCS ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा – मुझे फंसाया गया…
यह भी पढ़ें: 9 जुलाई को ‘इंडिया ग्लोबल वीक’ को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी