PCS अफसर आत्महत्या मामला: पिता ने लगाया हत्या का आरोप, प्रियंका ने की निष्पक्ष जांच की मांग
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी (पीसीएस) मणि मंजरी राय की मौत पर उनके पिता जय ठाकुर राय ने गंभीर आरोप लगाए हैं। अधिकारी के पिता ने बेटी की हत्या कर कमरे में लटकाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वह आत्महत्या कर ही नहीं सकती। उन्होंने बेटी की हत्या के लिए कई लोगों की तरफ इशारा भी किया।
प्रियंका गांधी ने की निष्पक्ष जांच की मांग
वहीं इस मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कई सवाल उठाए हैं। प्रियंका गांधी वाड्रा ने मांग की कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच बेहद जरूरी है। इस मामले में मणिमंजरी के पिता ने हत्या करने का आरोप लगाया था।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, ‘बलिया में तैनात गाजीपुर निवासी युवा अधिकारी मणिमंजरी के बारे में दुखद समाचार मिला। खबरों के अनुसार, उन्होंने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए थे। मणिमंजरी के परिवार को न्याय मिले इसके लिए, सभी तथ्यों का सामने आना और निष्पक्ष जांच बहुत जरूरी है।’
बलिया में तैनात गाजीपुर निवासी युवा अधिकारी मणिमंजरी के बारे में दुखद समाचार मिला। खबरों के अनुसार उन्होंने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए थे।
मणिमंजरी के परिवार को न्याय मिले इसके लिए, सभी तथ्यों का सामने आना और निष्पक्ष जांच बहुत जरूरी है।https://t.co/v9I9p28Kz5
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 8, 2020
पिता ने जताई हत्या की आशंका
पिता का कहना है कि वह लगातार इस बारे में कहती थी। उन्होंने कहा कि रविवार को उससे बात हुई तो उसने बताया कि शनिवार को उसका ड्राइवर हटा दिया गया था। वह खुद गाड़ी लेकर आने जाने लगी थी। फर्जी पेमेंट को लेकर उसे लगातार परेशान किया जा रहा था।
शासन से पिता ने मांगा न्याय
उन्होंने बताया कि वह इसे लेकर काफी शिकायतें कर रही थी, लेकिन इसके बाद भी उसे कोई तनाव नहीं था। पिता ने कहा कि उनको बेटी के कमरे में भी नहीं जाने दिया गया। रात में केवल बॉडी दिखाई गई। शासन इस मामले की जांच कराए और हमें न्याय दे। उन्होंने कुछ अधिकारियों, ठेकेदारों की ओर इशारा भी किया।
#बलिया– #PCS अफसर आत्महत्या मामला: पिता ने लगाया हत्या का आरोप@Uppolice @balliapolice #uppolice pic.twitter.com/7y75lFL1Lq
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) July 8, 2020
उच्चस्तरीय जांच कराने की गुजारिश
वहीं, अधिशाशी अधिकारी सेवा संघ ने भी मणिमंजरी की मौत की उच्चस्तरीय जांच कराने की गुजारिश डीएम से करते हुए उन्हें पत्रक दिया है।
परिजनों के आरोपों के हिसाब से केस दर्ज कर होगी जांच
वहीं डीएम श्रीहरि प्रताप शाही का कहना है कि परिवार वालों के आरोपों के हिसाब से केस दर्ज कर जांच होगी। अधिकारी का सुसाइड नोट भी मिला है। उसे चेक किया जा रहा है। फिलहाल, पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए लाश भेजी गई है।
किराए के मकान में पंखे से लटकती मिली थी लाश
बता दें कि गाजीपुर के भांवरकोल की रहने वाली 30 वर्षीय मणिमंजरी राय की तैनाती करीब दो साल पहले मनियर नगर पंचायत के ईओ पद पर हुई थी। सोमवार की शाम बलिया में तीस वर्षीय अधिकारी की लाश आवास विकास कालोनी स्थित किराए के मकान में पंखे से लटकती मिली थी। इस दौरान उन्होंने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। रात में घटना की जानकारी परिवार वालों को दी गई। रोते-बिलखते बलिया पहुंचे तो बेटी की हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बेटी को मारकर लटका दिया है।
#बलिया– #PCS अफसर की आत्महत्या मामला: पिता ने लगाया हत्या का आरोप@Uppolice @balliapolice #uppolice pic.twitter.com/MLf2efEStY
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) July 8, 2020
बरामद हुए सुसाइड नोट में लिखा है कि ‘वह दिल्ली, मुंबई से बचकर बलिया चली आईं। लेकिन यहां उन्हें रणनीति के तहत फंसाया गया है, इससे वह काफी दुखी हैं। लिहाजा उनके पास आत्महत्या करने के सिवाय कोई विकल्प नहीं है।’
यह भी पढ़ें: महिला PCS ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा – मुझे फंसाया गया…
यह भी पढ़ें: 9 जुलाई को ‘इंडिया ग्लोबल वीक’ को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी