टाटा संस के पूर्व चेयरमैन और बिजनेसमैन साइरस मिस्त्री की रविवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. महाराष्ट्र के पास पालघर में 54 वर्षीय मिस्त्री की कार का एक्सीडेंट हुआ. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मिस्त्री के साथ 4 अन्य लोग पालघर की ओर जा रहे थे. मिस्त्री की गिनती देश के बड़े उद्योगपतियों में होती थी. मिस्त्री के निधन की खबर से उद्योगजगत में शोक की लहर दौड़ गई. हर कोई मिस्त्री की अचानक हुई मौत से हैरान है. मिस्त्री की मौत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने मिस्त्री के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा ‘श्री साइरस मिस्त्री का असामयिक निधन स्तब्ध करने वाला है. वह एक होनहार व्यवसायी नेता थे जो भारत की आर्थिक शक्ति में विश्वास करते थे. उनका निधन वाणिज्य और उद्योग जगत के लिए एक बड़ी क्षति है. उसके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं. उनकी आत्मा को शांति मिले.’
The untimely demise of Shri Cyrus Mistry is shocking. He was a promising business leader who believed in India’s economic prowess. His passing away is a big loss to the world of commerce and industry. Condolences to his family and friends. May his soul rest in peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 4, 2022
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने इस हादसे पर दु:ख जताते हुए लिखा ‘श्री साइरस मिस्त्री के असामयिक निधन की चौंकाने वाली खबर. एक भावुक व्यवसायी ने न्यू इंडिया के विचार में गहराई से निवेश किया. उसके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं. रेस्ट इन पीस…’
Shocking news of the untimely demise of Shri Cyrus Mistry. A passionate businessman deeply invested in the idea of New India. Condolences to his family and friends.
Rest in peace…. pic.twitter.com/vzjzuPTAlY
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) September 4, 2022
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस घटना पर दु:ख जताया. उन्होंने लिखा ‘महाराष्ट्र के पालघर के पास एक सड़क दुर्घटना में टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री जी के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. उनके परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना. भगवान उसकी आत्मा को शांति दें. शांति.’
Deeply saddened to know about the unfortunate demise of Ex-Chairman of Tata Sons, Cyrus Mistry Ji in a road accident near Palghar, Maharashtra.
Sincerest condolences to his family members.
May he Rest In Peace.
Om Shanti.
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) September 4, 2022
दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने मिस्त्री के निधन पर हैरानी जताते हुए लिखा ‘इस खबर को पचा पाना मुश्किल है. मैं साइरस को टाटा हाउस के प्रमुख के रूप में उनके संक्षिप्त कार्यकाल के दौरान अच्छी तरह से जानता था. मुझे विश्वास था कि वह महानता के लिए किस्मत में है. यदि जीवन के पास उसके लिए अन्य योजनाएँ होतीं, तो ऐसा ही होता, लेकिन जीवन स्वयं उससे नहीं छीना जाना चाहिए था. ओम शांति.’
Hard to digest this news. I got to know Cyrus well during his all-too-brief tenure as the head of the House of Tata. I was convinced he was destined for greatness. If life had other plans for him, so be it, but life itself should not have been snatched away from him. Om Shanti
https://t.co/lOu37Vs8U1
— anand mahindra (@anandmahindra) September 4, 2022
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस घटना पर ट्वीट करके दु:ख जताया. उन्होंने लिखा ‘एक सौम्य आत्मा, एक दृष्टि और एक मिशन वाला व्यक्ति; साइरस के रूप में मैं हमेशा उन्हें दयालुता के प्रतीक के रूप में याद रखूंगी. उनके निधन की खबर सदमे के रूप में आती है. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदना. ॐ शांति #साइरसमिस्त्री.’
A gentle soul, a man with a vision and a mission; Cyrus as I will always remember him epitomised kindness. The news of his demise comes as a shock. My condolences to his family & loved ones. Om Shanti
#cyrusmistry
— Smriti Z Irani (@smritiirani) September 4, 2022
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मिस्त्री के निधन पर शोक जताया. उन्होंने लिखा ‘टाटा संस के पूर्व चेयरमैन, सुप्रसिद्ध उद्योगपति श्री साइरस मिस्त्री जी का निधन अत्यंत दुःखद है. यह उद्योग जगत की अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!’
टाटा संस के पूर्व चेयरमैन, सुप्रसिद्ध उद्योगपति श्री साइरस मिस्त्री जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
यह उद्योग जगत की अपूरणीय क्षति है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 4, 2022
टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के निधन पर दु:ख जताते हुए कारोबारी नवीन जिंदल ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा ‘यह सुनकर गहरा दु:ख हुआ कि #साइरस मिस्त्री नहीं रहे. उनका दर्दनाक हादसा हैरान करने वाला है. वह एक महान इंसान और एक संपूर्ण सज्जन व्यक्ति थे, उनकी हमेशा मुस्कुराने वाली उपस्थिति को याद करेंगे. दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना, ओम शांति.’
Deeply saddened to hear that #CyrusMistry is no more. His tragic accident is shocking .
He was a great human being and a thorough gentleman, will miss his ever-smiling presence.
Prayers for the departed soul , Om Shanti
pic.twitter.com/6IkWIeBFQc
— Naveen Jindal (@MPNaveenJindal) September 4, 2022
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मिस्त्री के निधन दुःख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा ‘टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के निधन की दुखद खबर से दुखी हूं. वह देश के सबसे प्रतिभाशाली व्यापारिक दिमागों में से थे, जिन्होंने भारत की विकास गाथा में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.’
Saddened by the tragic news of the demise of former Chairman of Tata Sons, Cyrus Mistry.
He was amongst the brightest business minds of the country, who made a significant contribution to India’s growth story.
My heartfelt condolences to his family, friends and admirers.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 4, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्राइविंग सीट पर महिला थी. साइड सीट पर मिस्त्री और पीछे दो लोग और बैठे थे. हादसा इतना भयानक थी कि गाड़ी के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह हादसा कैसे हुआ. वहीं, पालघर पुलिस के सूत्र के मुताबिक बताया गया कि साइरस मिस्त्री का निधन प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि कार चालक ने नियंत्रण खो दिया. साइरस मिस्त्री का पार्थिव शरीर कासा के एक सरकारी अस्पताल में है. पुलिस द्वारा प्रक्रिया के अनुसार एक दुर्घटना मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की जा रही है.
Also Read: सड़क दुर्घटना में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की मौत, पालघर के पास हुआ कार का एक्सीडेंट