भीषण चक्रवात में तब्दील होगा Cyclone Tej, IMD ने जारी किया अलर्ट …

0

IMD ने आज देश की तरफ बढते भीषण चक्रवात को लेकर अलर्ट जारी किया है, दरअसल दक्षिण पश्चिम अरब सागर के ऊपर बना गहरा दबाव अब भीषण चक्रवात ‘Cyclone Tej’ में तब्दील हो गया है । इस तूफान से उत्तरी-पश्चिम दिशाा में बढने की आशंका जतायी जा रही है। इस तूफान से होने वाले खतरे को देखते हुए मौसम विभाग ने बताया कि, ’22 अक्टूबर की शाम तक यह भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है. IMD ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है’

इसके साथ ही भारतीय मौसम विभाग ने समुद्र किनारे बसने वाले लोगों को सावधान करते हुए कहा है कि, ‘अरब सागर के ऊपर बने चक्रवात ‘तेज’ के रविवार दोपहर तक बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। इस चक्रवात का असर अरब देशों पर ज्यादा दिखेगा। हालांकि, मौसम विभाग ने समुद्र के किनारे वाले इलाकों में मछुआरों को अलर्ट रहने को कहा है।’

IMD ने एक्स पर दी ये जानकारी

वही भारतीय मौसम विभाग ने एक्स पर पोस्ट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि, ‘बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान ‘तेज’ 21 अक्टूबर को 23:30 बजे दक्षिण पश्चिम अरब सागर पर यमन के सोकोट्रा के 330 किमी पूर्व दक्षिण पूर्व, ओमान के सलालाह के 690 किमी दक्षिण पूर्व और अल ग़ैदा (यमन) के 720 किमी पूर्व पर केंद्रित था। 22 अक्टूबर की दोपहर से पहले यह एक अत्यधिक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है।’

also read : Horoscope 22 October 2023: दुर्गा अष्टमी पर जानें कैसा रहेगा आप का दिन, पढ़े आज का राशिफल 

ओमान और यमन में दिखेगा बुरा असर

आगामी 3 दिनों में यह तूफान भयंकर रूप लेने वाला है, इसके साथ ही चक्रवाती तूफान तेज के उत्तर-पश्चिम की ओर बांग्लादेश और निकटवर्ती पश्चिम बंगाल तट की ओर बढ़ने की संभावना है। यह उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए सलालाह (ओमान) और अल ग़ैदा (यमन) के बीच ओमान-यमन तट को पार कर सकता है।

इसके साथ ही मौसम विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, ‘अगले 24 घंटों में इसके और गहरे दबाव में बदलने की संभावना है। हालांकि, IMD ने राहत की खबर दी है कि इस चक्रवात का गुजरात पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बता दें कि जून में अरब सागर से उठे बिपरजॉय तूफान ने गुजरात में कच्छ तथा सौराष्ट्र के कई क्षेत्रों में भयंकर तबाही मचाई थी’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More