Cyclone Dana: क्या होता है चक्रवात, कैसे होता है तूफानों का नामकरण…

0

चक्रवर्ती तूफ़ान ‘दाना’ अब ओडिशा पहुँच चुका है जिसका आलम यह है कि यहाँ पर तेज हवाओं के साथ भारी बारिश भी हुई. तूफ़ान ‘दाना’ 110 से 120 किलोमीटर की रफ़्तार से आगे बढ़ा और केंद्रपाड़ा और भद्रक के बीच पहुंचा.

मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में तूफ़ान ‘दाना’ का असर देखा जा रहा है. इस तूफ़ान का असर कई जगह देखने को मिला है. कई जगह पेड़ टूट गए है तो कई जगह लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ा है.

चक्रवात के दौरान क्या करें और क्या न करें: आपकी सुरक्षा मार्गदर्शिका

चक्रवात क्या है…

बता दें कि चक्रवात एक विशाल वायु प्रणाली है.जो कम दवाब वाले क्षेत्र के चारो ओर घूमती है. इसके साथ तेज तूफ़ान और ख़राब मौसम जुड़ा होता है. NDMA के मुताबिक, चक्रवात की मुख्या विशेषता इसके अंदर की ओर घूमने वाली हवाएं होती है. जो उत्तरी गोलार्द्ध में वामावर्त और दक्षिणी गोलार्द्ध में दक्षिणावर्त घूमती है.

कैसे पड़ता है तूफानों का नाम…

गौरतलब है कि, तूफानों का नाम एक विशेष प्रक्रिया के तहत होता है. जिसमें भारत के मौसम वैज्ञानिक समेत कई देशों के मौसम विज्ञान संगठन शामिल होते है. हर देश अपने नाम की सूची बनाता है. जब कोई तूफ़ान आता है तो सभी देश अपने सूची में एक नाम चुनता है. जो सरल और याद रखने में आसान होता है. अगर कोई तूफ़ान बहुत सारा नुकसान पहुंचता है तो उसका नाम हटा दिया जाता है. यह प्रक्रिया लोगों के बारे में जागरूक करने और पहचान बनाने में मदद करती है.

क़तर ने रखा ‘ दाना’ नाम…

बता दें कि इस बार तूफ़ान दाना का नाम क़तर ने रखा है. जिसका मतलब “उतरता” है. यह एक अरबी नाम है. विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने एक समिति बनाई है. जो बारी- बारी से आने वाले तूफानों के नाम रखती है.

ALSO READ : BHU दीक्षांत समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री देंगे छात्रों को स्वर्ण पदक

1953 से शुरू हुआ था सिलसिला…

गौरतलब है कि चक्रवातों को नाम देना सबसे पहले अटलांटिक सागर के आस-पास के देशों ने 1953 में शुरू किया. अब वर्ल्ड मीटिरियोलॉजिकल ऑर्गनाइजेशन ने सिस्टम बनाया है कि चक्रवात जिस क्षेत्र में उठ रहा है, उसके आसपास के देश ही उसे नाम देते हैं.

ALSO READ : सबके थे एस. अतिबल- प्रो. हरिकेश सिंह

अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में आने तूफानों को 2004 से दिया गया नाम…

अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में आने वाले समुद्री तूफानों के नाम रखने का सिलसिला 16 साल पहले यानी 2004 में शुरू हुआ. इसके लिए एक सूची बनाई गई, इसमें आठ देश हैं, आठ देशों को आठ नाम देने हैं. जब जिस देश का नंबर आता है तो उस देश की सूची में दिए गए नाम के आधार पर उस तूफान का नामकरण कर दिया जाता है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बनने वाले तूफानों के नाम बांग्लादेश, भारत, मालदीव, म्यांमार, ओमान, पाकिस्तान, श्रीलंका और थाईलैंड देते हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More