Cyclone Dana: ओडिशा पहुंचा चक्रवात दाना, इन राज्यों में दिखेगा असर…
Dana: बंगाल की खड़ी में बना कम दबाव वाला तूफ़ान ‘दाना’ आज ओडिशा के तट से टकराएगा. तूफ़ान दाना अब ओडिशा से महज 200 किलोमीटर दूर है लेकिन इससे पहले ही यहां तेज हवाएं और बारिश होने लगी है. मौसम विभाग की मानें तो चक्रवात दाना तेजी से उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है, जिसकी वजह से तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को निकालकर सुरक्षित जगह पर ले जा जा रहा है.
आइए जानते हैं कि चक्रवात दाना से निपटने के लिए क्या तैयारियां की गई हैं और इसका असर किन राज्यों पर होगा…
कब तक ओडिशा पहुंचेगा तूफान ? मौसम विभाग ने दी जानकारी…
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि तूफ़ान ‘दाना’ आज मध्य रात से 25 अक्टूबर की सुबह के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट के पुरी और सागर द्वीप के बीच से गुजरेगा. इस दौरान 100 से 120 किलोमीटर की रफ़्तार से हवा चलने का अनुमान है. कहा जा रहा है कि इस दौरान भारी बारिश भी हो सकती है. मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, जाजपुर, कटक में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
तेजी से बढ़ रहा चक्रवात ” दाना”…
आईएमडी (भारत मौसम विज्ञान विभाग ) के निदेशक मनोरमा मोहंती के अनुसार चक्रवात दाना कल आधी रात को ही गंभीर चक्रवाती तूफान में परिवर्तित हो गया है. यह फिलहाल पश्चिम बंगाल में है. पिछले छह घंटों से यह 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. यह पारादीप से 260 किमी दक्षिण-पूर्व में और सागर द्वीप से 350 किमी दक्षिण-पूर्व में है.
पूरी समुद्र ने लिया विकराल रूप…
बता दें कि तूफ़ान दाना आने से पहले पूरी समुद्र की विकराल तस्वीर सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि पानी अपने पूरे उफान पर है . समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं. आज सुबह-सुबह कोणार्क में इस तूफान के चलते कुछ पेड़ उखड़ कर गिर गए हैं. चक्रवात जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वर्षा एवं हवा की गति बढ़ती जा रही है.
अग्निशमन और बचाव सेवाओं की 182 टीमें तैनात
चक्रवात दाना पर अग्निशमन सेवा के महानिदेशक डॉ. सुधांशु सारंगी ने कहा हम चक्रवात से निबटने के लिए के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हमारे पास ओडिशा की अग्निशमन और बचाव सेवाओं की 182 टीमें हैं, जिनमें लगभग 2000 लोग हैं. हम प्रभावित होने वाले सभी 14 जिलों को कवर करेंगे. हमारे पास NDRF की 20 टीमें हैं. हमारे पास राज्य आपदा बल के 400 कर्मी भी हैं.हमने वन विभाग की कुछ टीमों को भी तैनात किया है.