राहुल-सोनिया ने कहा – कांग्रेस अध्यक्ष चुनने में हमारा क्या काम?
राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद से बनी असमंजस की स्थिति और नेतृत्व के संकट को खत्म करने की कोशिश करते हुए कांग्रेस ने सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई।
इस बैठक में पार्टी संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी, वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, कई प्रदेश अध्यक्ष और कई अन्य नेता शामिल हैं।
राहुल-सोनिया परामर्श प्रक्रिया का हिस्सा नहीं-
सीडब्ल्यूसी की मीटिंग से बाहर आ सोनिया गांधी ने बताया कि अगला कांग्रेस अध्यक्ष चुनने के लिए वह और राहुल गांधी परामर्श प्रक्रिया का हिस्सा नहीं होंगे और इसलिए हम मीटिंग से जा रहे हैं। सोनिया ने कहा कि अध्यक्ष चुनने में हमारा क्या काम?
बैठक खत्म-
कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी की बैठक खत्म हो गई। कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि हम लोग 8.30 पर फिर से मिलेंगे। नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान रात 9 बजे तक किया जा सकता है।
राहुल ने ली थी लोकसभा चुनाव की हार की जिम्मेदारी-
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद राहुल गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। उस वक्त उनके इस्तीफे को अस्वीकार करते हुए सीडब्ल्यूसी ने उन्हें पार्टी में आमूलचूल बदलाव के लिए अधिकृत किया था।
हालांकि गांधी अपने रुख पर अड़े रहे और स्पष्ट कर दिया कि न तो वह और न ही गांधी परिवार का कोई दूसरा सदस्य इस जिम्मेदारी को संभालेगा।
अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए गांधी ने यह भी कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष नहीं रहते हुए भी वह पार्टी के लिए सक्रिय रूप से काम करते रहेंगे। उनके समर्थन में बहुत सारे नेताओं ने भी इस्तीफा दे दिया था।
नये अध्यक्ष की तलाश जारी-
गांधी के इस्तीफे के बाद से अगले अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पार्टी में लगातार असमंजस की स्थिति बनी हुई है। नये अध्यक्ष को चुनने के लिए कई दौर की बैठकें हुईं, लेकिन किसी नाम पर सहमति नहीं बन पायी।
यह भी पढ़ें: राज्यपाल का निर्देश – आजम खान के खिलाफ कार्रवाई करे योगी सरकार
यह भी पढ़ें: 10 अगस्त को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक, नए अध्यक्ष पर फैसले की उम्मीद
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)