CUET UG का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक

0

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) यूजी 2023 का रिजल्ट (CUET UG Result 2023) जारी कर दिया है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने रिजल्ट (सीयूईटी यूजी रिजल्ट) जारी करने की घोषणा की है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे सीयूईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. CUET UG 2023 21 मई को शुरू हुआ और 23 जून को समाप्त हुआ. परीक्षाएं मूल रूप से 31 मई को समाप्त होने वाली थीं लेकिन 23 जून तक चलीं.

ऐसे करें चेक…

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://cuet.samarth.ac.in/ पर क्लिक करके भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी आप CUET UG रिजल्ट 2023 देख सकते हैं. इससे पहले प्रोविजनल आंसर की 29 जून को जारी की गई थी, जिसके बाद कई छात्रों ने शिकायत की थी कि इसमें कई गलतियां हैं. एनटीए ने 3 जुलाई को सीयूईटी यूजी 2023 उत्तर कुंजी फिर से जारी की. इसमें से कुल 333 प्रश्न हटाए गए। हालाँकि, इस सप्ताह उत्तर कुंजी का एक और सेट जारी किया गया, जिसमें 411 प्रश्न हटा दिए गए हैं.

16 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने लिया पंजीकरण…

इस साल एनटीए में सीयूईटी यूजी 2023 के लिए कुल 16.85 लाख पंजीकरण थे। 13.99 लाख उम्मीदवार थे जिन्होंने शुल्क का भुगतान किया और पंजीकरण फॉर्म भरा. पिछले वर्ष की तुलना में 4 लाख विद्यार्थियों की वृद्धि हुई है। साल 2023 में 74 देशों के उम्मीदवारों ने CUET UG 2023 के लिए अपना रजिस्ट्रेशन जमा किया था. आवेदन करने वालों में यूरोप, एशिया, अमेरिका और खाड़ी जैसे कई देशों के छात्र शामिल थे.

CUET UG Result 2023 ऐसे करें चेक….

NTA CUET UG की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.

उस लिंक पर क्लिक करें, जहां लिखा हो.

अपना क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.

आपका CUET UG Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

CUET UG Result 2023 चेक करें और भविष्य के संदर्भ में सेव करें.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More