19 जुलाई को होगी सीयूईटी-यूजी दोबारा परीक्षा, एनटीए ने जारी की अधिसूचना

0

सीयूईटी-यूजी के एक हजार से अधिक अभ्यर्थियों के लिए 19 जुलाई को दोबारा परीक्षा लेने का निर्णय राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने लिया है. ये उम्मीदवार छह अलग-अलग राज्यों से आते हैं. एनटीए सूत्रों ने बताया कि, अभ्यर्थियों को उनकी चुनी गई भाषा में प्रश्नपत्र नहीं दिया गया था, इसलिए परीक्षा दोबारा करवाई जाने का निर्णय लिया गया है.

परीक्षार्थियों को गलत प्रश्न पत्र मिलने से उनका समय बर्बाद हुआ था इसलिए एनटीए 1,000 सीयूईटी-यूजी अभ्यर्थियों की पुन: परीक्षा कर रहा है, जिसमें से 250 हजारीबाग के OASIS पब्लिक स्कूल के हैं, जो नीट-यूजी प्रश्नपत्र के कथित लीक के लिए भी जांच के अधीन है. UECI 2024 परीक्षा से संबंधित शिकायतों के आधार पर 19 जुलाई को प्रभावित उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में पुन: परीक्षा होगी.

अधिसूचना में कही गयी ये बात

रविवार को जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, सीयूईटी (यूजी) 2024 परीक्षा के संबंध में 30 जून से 7 जुलाई (शाम 5:00 बजे से पहले) तक अभ्यर्थियों से प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की गई है. अधिसूचना बताती है कि “इन शिकायतों के आधार पर प्रभावित अभ्यर्थियों के लिए 19 जुलाई, 2024 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी.”

Also Read: सावधान ! जॉब ऑफर के नाम पर ठगी कर रही यह वेबसाइट, सरकार ने जारी किया अलर्ट 

नीट-यूजी परीक्षा जो पांच मई को हुई थी उसमें गलत प्रश्नपत्र दिया गया था, जिससे एनटीए ने समय की कमी के कारण ग्रेस मार्क्स दिए थे. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट में विरोध और मुकदमे के बाद संस्था ने ग्रेस मार्क्स को रद्द कर दिया और 1,563 अभ्यर्थियों (जिनमें से 813 ने 23 जून को परीक्षा दी) के लिए वैकल्पिक पुन: परीक्षा की घोषणा की गयी है. मुख्य रूप से स्नातक प्रवेश परीक्षा के परिणाम 30 जून को जारी होने वाले थे, लेकिन एनटीए ने इसे टाल दिया क्योंकि वह नीट-यूजी, यूजीसी-नेट और सीएसआईआर-यूजी-नेट से जुड़े पेपर लीक के आरोपों से जूझ रहा था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More