सेना को मिली बड़ी सफलता, तीन आतंकवादियों को किया ढेर
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित काकापोरा इलाके में शुक्रवार की सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों (jawans) के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं।
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित काकापोरा इलाके में शुक्रवार की सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों (jawans) के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा, “पुलवामा में हुई मुठभेड़ में तीन अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं। इनके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित कई और आपराधिक चीजें मिली हैं। तलाशी जारी है।”
इससे पहले सेना (jawans) और पुलिस की संयुक्त टीम ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर इलाके का घरेवा कर तलाशी अभियान शुरू किया था।
यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ पुलिस को मिलेगा 1 लाख रुपये का इनाम, जानिए क्या है वजह ?
इलाके में जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों और जम्मू-कश्मीर की पुलिस को अपनी ओर आते देखा, तो उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बल (jawans) और पुलिस ने भी इस पर जवाबी कार्रवाई की।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)