बुराड़ी डेथ मिस्ट्री : हिरासत में तांत्रिक गीता, सुलझ सकती है गुत्थी!

0

बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 सदस्यों की रहस्‍यमय तरीके से फांसी लगाने के मामले में पुलिस जांच में रोज हैरान करने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस बीच शुक्रवार को क्राइम ब्रांच ने एक महिला तांत्रिक गीता माता को पकड़ा है। महिला तांत्रिक को बुराड़ी इलाके के करीब हरित विहार से क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

पूछताछ के लिए अपने साथ थाने ले कर गई है

बताया जा रहा है कि तांत्रिक गीता माता के घर में किए गए एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद सामने आया था कि वह न केवल पूरे कांड के तथाकथित मास्टरमाइंड ललित को जानती थी, बल्कि ललित का उसके पास आना-जाना भी था। स्टिंग ऑपरेशन में गीता ने यह दावा किया था कि ललित शनिवार (30 जून) को उनसे मिलने के लिए आने वाला था। इस स्टिंग ऑपरेशन के बाद शुक्रवार दोपहर दिल्ली पुलिस हरित विहार स्थित गीता के घर पर पहुंची और उन्हें पूछताछ के लिए अपने साथ थाने ले कर गई है।

Also Read :  यूपी में 15 जुलाई से प्लास्टिक बैन

इस मामले में गीता ऐसी पहली पात्र है जो सामने आया है। जानकारी सामने आ रही है कि गीता माता को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।इससे पहले शुक्रवार सुबह से ही घटना वाले इलाके में क्राइम ब्रांच ने अपना डेरा डाला हुआ था। टीम में शामिल जांचकर्ताओं ने सबूत जुटाने की कड़ी में लोगों से पूछताछ भी की, वहीं इसके बाद फांसी लगाने के दौरान इस्तेमाल स्टूल को भी सबूत के तौर पर अपने साथ ले गई। आरोप है कि 30 जून और 1 जुलाई की रात को 11 लोगों ने मोक्ष पाने के लिए फांसी लगा ली थी और सुबह उनके शव पाए गए थे।

टेलीफोन के तार का इस्तेमाल किया था…

इससे पहले पुलिस को जांच में पता चला है कि बुराड़ी के संत नगर में फंदा लगाने में इस्तेमाल दुपंट्टा भी ललित के परिजन बाजार से खरीदकर लाए थे। क्राइम ब्रांच को इस बात की जानकारी मिली है। साथ ही घर से मिले रजिस्टर में भी इस बात का जिक्र है कि विशेष साधना के सातवें दिन 30 जून की आधी रात बरगद की जटाओं की तरह फंदे पर लटकने के लिए नए कपड़े का इस्तेमाल किया जाए।पुलिस के अनुसार जो 10 लोग फंदे से लटके हुए मिले थे उनमें से अधिकतर ने अलग-अलग रंग के नए दुपंट्टे व कुछ ने टेलीफोन के तार का इस्तेमाल किया था।

ऐसे में क्राइम ब्रांच यह मान रही है कि ये दुपंट्टे घर के आसपास के किसी कपड़े की दुकान से खरीदे गए। बृहस्पतिवार को क्राइम ब्रांच की टीम सुबह से शाम तक कपड़े की दुकान ढूंढ़ने की काशिश की, लेकिन पता नहीं लग पाया। इससे पहले बुधवार को क्राइम ब्रांच को संत नगर के गली नंबर 2 में लगे तीन सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मिलने से यह साफ हो गया कि किसी ने घर में घुसकर 11 लोगों की हत्या नहीं की, बल्कि ललित के अंधविश्वास में पड़कर परिवार के सदस्यों ने खुद फंदे पर लटककर जान दी थी। फंदे पर लटकने के लिए सभी ने मिल जुलकर सामान जुटाए थे।साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More