इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह की हीरोपंती पर भड़के SSP, किया सस्पेंड
क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह को हीरोपंती करना महंगा पड़ गया। फिल्मों में काम करने के शौकीन इंस्पेक्टर की शिकायत मिलने के बाद कप्तान ने एसपी क्राइम से रिपोर्ट मांगी। एसपी क्राइम ने जांच के बाद रिपोर्ट SSP को सौंप दी। रिपोर्ट के आधार पर SSP ने इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह को बिना सूचना ड्यूटी से गैरहाजिर रहने के आरोप में सस्पेंड कर दिया। चर्चा है कि फिल्मों में शूटिंग के चक्कर में वह अकसर बिना सूचना दिए ड्यूटी से गायब हो जाते थे।
डेढ़ साल पहले इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह वाराणसी से ट्रांसफर होकर इलाहाबाद आ गए। यहां वह इंस्पेक्टर झूंसी और अतरसुइया रहे। कुछ महीने पहले उनका तबादला क्राइम ब्रांच इन्वेस्टीगेशन विंग में कर दिया गया, लेकिन फिल्मी दुनिया के प्रति उनका रुझान कम नहीं हुआ।
क्राइम ब्रांच में तैनाती के दौरान वह अकसर बिना सूचना के ड्यूटी से गायब रहते थे। यह शिकायत SSP केएस इमेनुएल तक पहुंची। शिकायत पर SSP ने एसपी क्राइम रमाकांत प्रसाद से रिपोर्ट मांगी। एसपी क्राइम की रिपोर्ट मिलने के बाद SSP ने अनिरुद्ध सिंह को सस्पेंड कर दिया।