केविन पीटरसन भी चीन पर भड़के, जिंदा कुत्ते को पका रहे…
कोरोना महामारी से दुनिया डरी सहमी है। कोरोना के उत्पत्ति के लिए पूरी दुनिया चीन को जिम्मेदार ठहरा रही है।
कोरोना महामारी से दुनिया डरी सहमी है। कोरोना के उत्पत्ति के लिए पूरी दुनिया चीन को जिम्मेदार ठहरा रही है। इसके खौफ से उभरने के लिए इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर Kevin Pietersen ने भी चीन को जिम्मेदार ठहराया है।
केविन पीटरसन ने एक के बाद एक लगातार तीन ट्वीट कर चीन पर धावा बोला। दरअसल इंग्लिश क्रिकेटर को एक वीडियो मिला था। वीडियो में एक कुत्ते को पका रहे थे, जो उबलते पानी में जिंदा था।
यह भी पढ़ें: Corona: अभी तक तो सफल हैं हम
ट्वीट कर चीन पर बरसे Kevin Pietersen-
ट्वीट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने लिखा- कोरोना कहां से शुरू हुआ? माना जाता है कि कोरोनो वायरस का स्रोत वुहान का ‘गंदा बाजार’ माना जाता है, जो मृत और जीवित दोनों जानवरों को बेच देता है।
https://twitter.com/KP24/status/1242191994560172033?s=20
उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा- मुझे चीन के एक बाजार का विडियो भेजा गया जहां वे एक ऐसे कुत्ते को पका रहे हैं, जो उबलते पानी में जीवित है। और दुनिया लॉकडाउन है… बास्टर्ड। साथ ही उन्होंने सभी से घरों में सुरक्षति रहने की अपील भी की।
https://twitter.com/KP24/status/1242193644427378688?s=20
यह भी पढ़ें: Corona: महामारी का शेयर बाजार पर असर