बिहार : भाकपा (माले) ने जारी की सीटों की पहली सूची
बिहार में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाकपा-माले ने राज्य के कुल 30 विधानसभा क्षेत्रों के नाम समेत अपनी तय सीटों की पहली सूची जारी कर दी है। भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने बुधवार को सूची जारी करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में सीटों के तालमेल को लेकर भाकपा (माले) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बीच राज्य स्तर पर कई राउंड की बातचीत चली।
उन्होंने कहा, “हमने अपनी सीटों की संख्या घटाकर 30 कर ली थी। संपूर्ण तालमेल की स्थिति में इन प्रमुख 30 सीटों में से भी 10 सीटें और भी कम करते हुए हमने 20 प्रमुख सीटों पर हमारी दावेदारी स्वीकार कर लेने का प्रस्ताव रखा था। लेकिन, राजद की ओर से हमारे लिए जो सीटें प्रस्तावित की गई हैं, उनमें हमारे सघन कामकाज, आंदोलन व पहचान के पटना, औरंगाबाद, जहानाबाद, गया, बक्सर, नालंदा आदि जिलों की एक भी सीट शामिल नहीं है।”
उन्होंने कहा कि ऐसे में जब पहले चरण के नामांकन का दौर शुरू ही होनेवाला है, हम अपने सीटों की यह पहली सूची जारी कर रहे हैं। कुणाल ने हालांकि यह भी कहा कि अब भी अगर संपूर्ण तालमेल की कोई संभावना बनती है तो हम उस पर विचार करेंगे।
भाकपा (माले) की पहली सूची में तरारी, अगिआंव, जगदीशपुर, संदेश, आरा, दरौली, जिरादेई, रघुनाथपुर, बलरामपुर, पालीगंज, मसौढ़ी, फुलवारीशरीफ, काराकाट विधानसभा सहित 30 क्षेत्रों के नाम हैं।
यह भी पढ़ें: बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जय महाभारत पार्टी
यह भी पढ़ें: भारतीय न्यायपालिका के इतिहास का काला दिन : असदुद्दीन ओवैसी
यह भी पढ़ें: बिहार : मुख्यमंत्री से मिले सुशांत के पिता, न्याय दिलाने का किया अनुरोध