देश में कोरोना के नए मामलों और मौतों के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी हैं। एक दिन की राहत के बाद एक बार फिर मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। देशभर में पिछले 24 घंटे में 4200 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है। हालांकि इस दौरान कोरोना नए मामलों में कमी आई है और पिछले 24 घंटे में 2.59 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि इससे पहले गुरुवार (20 मई) को 2.76 लाख लोग संक्रमित हुए थे।
मौतों की संख्या फिर बढ़ी
वर्ल्डोमीटर के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 4209 मरीजों की मौत हुई है। इससे पहले गुरुवार (20 मई) को जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में 3874 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। वहीं 19 मई को देशभर में 4529 लोगों की मौत हुई थी, जो महामारी की शुरुआत से सबसे ज्यादा संख्या है।
नए मामलों में आई कमी
देश में कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर कमी हुई है और पिछले 24 घंटे में देशभर में 2 लाख 59 हजार 269 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि इससे पहले गुरुवार (20 मई) को जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में 2 लाख 76 हजार 261 नए मामले दर्ज किए गए थे। वहीं, बुधवार (19 मई) को देशभर में 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 2 लाख 67 हजार 334 नए मामले सामने आए थे।
पिछले एक हफ्ते में कोरोना के नए केस
तारीख कोरोना केस
21 मई 259269
20 मई 276070
19 मई 267334
18 मई 263533
17 मई 281386
16 मई 311170
15 मई 326098
14 मई 343144
13 मई 362727
यह भी पढ़ें : तो घटने लगे भारत में कोरोना के आकड़ें…
पिछले एक सप्ताह में कोरोना से होने वाली मौत
तारीख कोरोना से मौत
21 मई 4209
20 मई 3874
19 मई 4529
18 मई 4329
17 मई 4106
16 मई 4077
15 मई 3890
14 मई 4000
13 मई 4120
कम हो रहे हैं एक्टिव केस
कोरोना के नए मामलों और मौतों के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी हैं, हालांकि इस बीच राहत की बात है कि रोजाना नए केस से ज्यादा लोग ठीक हो रहे हैं और लगातार एक्टिव केस में कमी आ रही है। वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 3.57 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2 करोड़ 27 लाख 5 हजार 901 हो गई है। देशभर में 30 लाख 33 हजार 408 लोगों का इलाज चल रहा है।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]