भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कोरोना वायरस की वजह से अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा है। ऐसे में लॉकडाउन बढ़ने के बाद अर्थव्यवस्था को हो रहे नुकसान से बचाने के लिए दास की यह कॉन्फ्रेंस अहम है।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को रिवर्स रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती करके इस चार फीसदी से घटाकर 3.75 फीसदी कर दिया। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने रिवर्स रिपो रेट में कटौती की घोषणा की।
आरबीआई गवर्नर द्वारा कही बड़ी बातें-
दुनिया को 9 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान होने की आशंका है जो कि कई विकसित देशों की अर्थव्यवस्था के बराबर है।
आर्थिक हालात पर RBI की पूरी नजर है। आर्थिक नुकसान कम करने की कोशिश की जा रही है।
वैश्विक मंदी के अनुमान के बीच भारत की विकास दर अब भी पॉजिटिव रहने का अनुमान है और IMF के मुताबिक यह 1.9 प्रतिशत रहेगी।
बैंकों के पास पैसों की कोई कमी नहीं है, भारत के पास एक साल के आयात के लिए विदेशी मुद्रा है।
साल 2020 में वैश्विक कारोबार में 13 से 32% गिरावट का अनुमान है, भारत की जीडीपी 7% से अधिक रहने के आसार है, देश में अनाज की कोई कमी नहीं है।
रिवर्स रीपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती के साथ 4 प्रतिशत से कम करके 3.75 प्रतिशत किया गया।
लिक्विडिटी कवरेज रेशियो (LCR) 100 फीसदी से घटकर 80 फीसदी हो गया है।
NABARD को 25 हजार करोड़, SIDBI को 15 हजार करोड़ और NHB को 10 हजार करोड़ रुपये की मदद।
मार्च में ऑटोमोबाइल प्रोडक्शन और सेल गिरी है और साथ ही बिजली की मांग में भी कमी आई है।
यह भी पढ़ें: कैश की कोई कमी नहीं, छपाई भी तेज : आरबीआई
यह भी पढ़ें: आरबीआई जारी करेगा 20 रुपये का सिक्का, ये होगी खासियत
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]