भारत में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में दर्ज हुए 25 हजार से अधिक केस, 161 ने गंवाई जान

0

देश में लगातार दूसरे दिन रविवार को भी कोरोनावायरस के दैनिक मामलों की संख्या ने साल 2021 के उच्चतम स्तर को छुआ। वहीं मरने वालों की संख्या में हुई बढ़ोतरी ने चिंता को और बढ़ा दिया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार को 25,320 नए मामले दर्ज हुए जो शनिवार के आंकड़ों से 438 ज्यादा थे। वहीं पिछले 24 घंटों में 161 मौतें हुईं, जो कि पिछले दिन हुईं मौतों की संख्या से 21 ज्यादा है। अब देश में मामलों की कुल संख्या 1,13,59,048 तक बढ़ गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 1,58,607 हो गई है।

महाराष्ट्र और पंजाब सबसे ज्यादा प्रभावित-

corona

नए मामलों में से 67 प्रतिशत मामले केवल दो राज्यों महाराष्ट्र और पंजाब के हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 15,602 मामले और पंजाब में इस साल के अब तक के सबसे ज्यादा 1,515 दैनिक मामले दर्ज हुए।

पंजाब में कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. राजेश भास्कर ने आईएएनएस को बताया, “इतनी बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले हमने अक्टूबर-नवंबर में दर्ज किए थे, जब देश में महामारी की पहली लहर चल रही थी।”

लगातार बढ़ रहा है संक्रमण-

Covid

देश में संक्रमण का स्तर पिछले साल के दिसंबर में दर्ज हुए मामलों जैसा हो गया है। बहुत कम दिनों में ही इंफेक्शन लेवल 1.55 प्रतिशत से बढ़कर 1.85 हो गया है। वहीं पिछले 4 दिनों में मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी आई है, जो कई हफ्तों से 100 के नीचे दर्ज हो रही थी।

पिछले कुछ दिनों को देखें तो शनिवार को 24,882 नए मामले और 140 मौतें, शुक्रवार को 22,885 मामले और 117 मौतें दर्ज हुईं थीं। उससे पहले गुरुवार को 22,854 मामले और 126 मौतें और बुधवार को 17,921 मामले और 133 मौतें दर्ज की गईं थीं।

देश में सक्रिय मामलों की संख्या-

corona virus

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की संख्या भी 2 लाख का आंकड़ा पार करके शनिवार को 2,02,022 पर पहुंच गई है, जो अब 2,10,544 हो गई है। वहीं एक दिन में 16,637 लोगों के ठीक होने के साथ अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या 1,09,89,897 हो गई है। वहीं शनिवार को 8,34,368 नमूनों का परीक्षण होने के बाद अब तक जांचे गए नमूनों की संख्या 22,67,03,641 हो गई है।

महाराष्ट्र, पंजाब के अलावा दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश में भी मामले बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने उन राज्यों से भी एहतियात बरतने को कहा है जहां अभी तक स्थिति नियंत्रण में है।

सामूहिक टीकाकरण अभियान-

corona vaccine

नीति आयोग (स्वास्थ्य) के सदस्य वी.के. पॉल ने पिछले ही हफ्ते कहा था कि महाराष्ट्र की स्थिति चिंताजनक है क्योंकि वहां कई शहरों में सख्त लॉकडाउन लागू करना पड़ रहा है। उन्होंने अन्य राज्यों को लेकर भी चिंता जताई थी।

वहीं देश में 16 जनवरी से शुरू हुए सामूहिक टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 2,97,38,409 कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं।?

यह भी पढ़ें: यूपी में कोरोना टीकाकरण का महाभियान शुरू; सबसे पहले इन्होंने लगवाया टीका, बताया अपना एक्सपीरियंस

यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना की दूसरी लहर शुरू ? पिछले 24 घंटे में 23 हजार से ज्यादा नये मामले

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More