कोरोना वायरस के कहर का असर दुनियाभर में खाद्य पदार्थों की मांग पर भी पड़ा है। संयुक्त राष्ट्र की संस्था खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) की रिपोर्ट बताती है कि कोरोना वायरस के प्रकोप से फैली वैश्विक महामारी के कारण खाद्य पदार्थों की मांग दुनियाभर में घट गई है जिसके चलते मार्च में खाद्य पदार्थों के कीमत सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई।
एफएओ के अनुसार, खाद्य पदार्थों की सकल कीमत सूचकांक में मार्च में 4.3 फीसदी की गिरावट आई जो कि लगातार दूसरे महीने की गिरावट के साथ बीते दो साल में सबसे बड़ी मासिक गिरावट है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रिपोर्ट में एफएओ द्वारा जारी रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा गया है कि मार्च में खाद्य पदार्थों के दाम में कमी के बावजूद पिछले साल के इसी महीने की तुलना में खाद्य कीमत सूचकांक 2.7 फीसदी उपर है।
इस वजह से आई गिरावट-
रिपोर्ट के अनुसार, सब्जी और चीनी के दाम में सबसे ज्यादा गिरावट आई। सब्जियों के दाम में जहां मार्च में बीते महीने फरवरी के मुकाबले 12 फीसदी की गिरावट आई वहीं, चीनी के दाम में 18.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
इसकी वजह, रेस्तराओं और शराबखानाओं की बंदी बताई गई। अनाजों के कीमत सूचकांक में 1.9 फीसदी की गिरार्वट आई है जबकि डेयरी उत्पादों की कीमतों में तीन फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें: PM Modi कोरोना से लड़ाई में 18 घंटे काम कर रहे
यह भी पढ़ें: शुरू हुआ कोरोना वायरस के टीके का परीक्षण, लगेगा इतना वक्त