सीएम योगी ने बांधे मायावती के तारीफों के पूल, जाने क्या कहा?
राजनीतिक रूप से एक-दूसरे पर प्रहार करने वाले राजनीतिक दल कोविड-19 से निपटने के लिए एकजुट दिख रहे हैं। संक्रमण से निपटने के अच्छे प्रयासों की सराहना भी कर रहे हैं
राजनीतिक रूप से एक-दूसरे पर प्रहार करने वाले राजनीतिक दल कोविड-19 से निपटने के लिए एकजुट दिख रहे हैं। संक्रमण से निपटने के अच्छे प्रयासों की सराहना भी कर रहे हैं।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती की बसपा के सभी विधायकों से एक-एक करोड़ रुपया की मदद देने की अपील पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसपा मुखिया को धन्यवाद कहा है।
यह भी पढ़ें: ‘अली-बजरंगबली’ वाले बयान में फंसे योगी
योगी ने मायावातो को कहा धन्यवाद-
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी द्वारा कोरोना वायरस के खिलाफ प्रदेश सरकार के अभियान में बहुजन समाज पार्टी के विधायकों को सहयोग दिए जाने के निर्देश पर उन्हें धन्यवाद दिया है।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) April 4, 2020
बसपा मुखिया की इस अपील पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरा देश इस महामारी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ रहा है। यहां पर राजनैतिक पूर्वाग्रह से ऊपर उठकर देश की इस लड़ाई में सहभागी बनने वाले महानुभावों, सुधीजनों और संगठनों का यह दायित्व बनता है कि वे भी इस लड़ाई में सहभागी बनें।
यह भी पढ़ें: मुस्लिम वोट की मांग पर मायावती को EC का नोटिस
मायावती ने की मदद की अपील-
मायावती ने ट्वीट कर अपनी पार्टी के सभी विधायकों से मदद की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी विधायक कोरोना महामारी से बचाव के लिए अपनी निधि से एक-एक करोड़ रुपया देने की अपील की है।
1.देशभर में कोरोनावायरस की महामारी के प्रकोप के मद्देनजर खासकर यूपी के बीएसपी विधायकों से भी अपील है कि वे भी पार्टी के सभी सांसदों की तरह अपनी विधायक निधि से कम से कम 1-1 करोड़ रु अतिजरूरतमन्दों की मदद हेतु जरूर दें। बीएसपी के अन्य लोग भी अपने पड़ोसियों का जरूर मानवीय ध्यान रखें
— Mayawati (@Mayawati) April 3, 2020
उन्होंने लिखा है कि देश भर में महामारी के प्रकोप के मद्देनजर खासकर उत्तर प्रदेश के बसपा के सभी विधायकों से भी अपील है कि वे भी पार्टी के सभी सांसदों की तरह अपनी विधायक निधि से कम से कम एक-एक करोड़ रुपये अति जरूरतमंदों की मदद हेतु जरूर दें।
यह भी पढ़ें: योगी और मायावती पर EC की कार्रवाई, चुनाव प्रचार पर लगी रोक
यह भी पढ़ें: 17 OBC जातियों के SC में शामिल कर धोखा दे रही योगी सरकार : मायावती
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]