वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 7.4 करोड़ की संख्या को पार कर गई है, जबकि संक्रमण से होने वाली मौतें 16.4 लाख से अधिक हो गई हैं। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को दी।
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने गुरुवार को अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि, वर्तमान वैश्विक मामलों की संख्या 74,158,470 और मृत्यु संख्या 1,647,873 हो गई है।
बिगड़ रहे अमेरिका के हालात-
सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोविड प्रभावित देश है। यहां संक्रमण के 16,959,267 मामले और 307,291 मौतें दर्ज की गई हैं।
संक्रमण के मामलों के हिसाब से अमेरिका के बाद भारत का स्थान है, जहां 9,932,547 मामलें दर्ज किए गए हैं, जबकि देश में कोविड से मरने वालों की संख्या 144,096 हो गई है।
10 लाख से अधिक मामलों वाले देश-
सीएसएसई के अनुसार, दस लाख से अधिक पुष्ट मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (7,040,608), रूस (2,708,940), फ्रांस (2,465,126), तुर्की (1,928,165), ब्रिटेन (1,918,736), इटली (1,888,144), स्पेन (1,773,290), अर्जेंटीना (1,517,046), कोलम्बिया (1,456,599), जर्मनी (1,407,803), मेक्सिको (1,277,499), पोलैंड (1,159,901) और ईरान (1,131,077) हैं।
मौतों का आंकड़ा-
कोविड से हुई मौतों के मामले में अमेरिका के बाद ब्राजील का स्थान हैं। यहां 183,735 मौतें दर्ज की गई हैं।
वहीं 20,000 से अधिक मृत्यु दर्ज करने वाले देश मेक्सिको (115,769), इटली (66,537), ब्रिटेन (65,618), फ्रांस (59,472), ईरान (52,883), स्पेन (48,596), रूस (47,994), अर्जेंटीना (41,365), कोलंबिया (39,560), पेरू (36,754), पोलैंड (23,914), जर्मनी (23,865) और दक्षिण अफ्रीका (23,827) हैं।
यह भी पढ़ें: कोविड-19 के चलते भारतीयों में बढ़ी ऑनलाइन शॉपिंग की प्रवृत्ति
यह भी पढ़ें: कोविड वैक्सीन तैयार करने में चीन की अग्रणी भूमिका
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]