पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के 6.08 करोड़ मामले दर्ज
वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 6.08 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि संक्रमण से होने वाली मौतें 1,429,000 से अधिक हो गई हैं। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को दी।
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि शुक्रवार की सुबह तक वर्तमान वैश्विक मामले और मृत्यु दर क्रमश: 60,860,169 और 1,429,733 हो गए थे।
अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित-
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका है। यहां संक्रमण के 12,879,861 मामले और 263,413 मौतें दर्ज की गई हैं।
कोविड-19 के मामलों के हिसाब से भारत 9,266,705 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में मृत्यु का आंकड़ा बढ़कर 135,223 हो गया है।
10 लाख से अधिक संक्रमण वाले देश-
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, दस लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (6,166,606), फ्रांस (2,235,537), रूस (2,169,424), स्पेन (1,617,355), ब्रिटेन (1,578,429), इटली (1,509,875), अर्जेंटीना (1,399,431), कोलम्बिया (1,280,431), मेक्सिको (1,078,594) और जर्मनी (1,005,307) है।
मरने वालों की संख्या-
कोविड-19 से हुई मौतों के मामले में अमेरिका के बाद ब्राजील का स्थान है, जहां 170,769 मौतें दर्ज की गई हैं।
वहीं 20,000 से अधिक मृत्यु दर्ज करने वाले देश मेक्सिको (103,597), ब्रिटेन (57,128), इटली (52,850), फ्रांस (51,041), ईरान (46,689), स्पेन (44,374), अर्जेंटीना (37,941), रूस (37,688), कोलंबिया (36,019), पेरू (35,685) और दक्षिण अफ्रीका (21,289) हैं।
यह भी पढ़ें: सरकार ने मानी कोविड-19 के सामुदायिक प्रसार की बात
यह भी पढ़ें: कोविड वैक्सीन तैयार करने में चीन की अग्रणी भूमिका
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]