दुनियाभर में कोरोना का कहर, संक्रमित मामले 1.51 करोड़ के पार
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोरोनोवायरस के मामलों की कुल संख्या 1.51 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है, जबकि इससे होने वाली मृत्यु की संख्या 621,800 से अधिक हो गई है।
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि गुरुवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 15,166,401 थी, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 621,890 तक पहुंच गई है।
सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश है, जहां अब तक 3,967,917 मामले सामने आ चुके हैं और वहीं संक्रमण से 143,147 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील 2,227,514 संक्रमण के मामलों और उससे हुई 82,771 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।
ऐसा है अन्य देशों का हाल-
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, मामलों की दृष्टि से भारत तीसरे (1,193,078) स्थान पर है और उसके बाद रूस (787,890), दक्षिण अफ्रीका (394,948), पेरू (366,550), मेक्सिको (362,274), चिली (334,683), ब्रिटेन (297,952), ईरान ( 281,413), स्पेन (267,551), पाकिस्तान (267,428), सऊदी अरब (258,156), इटली (245,032), तुर्की (222,402), फ्रांस (215,605), बांग्लादेश (213,254), कोलंबिया (211,038), जर्मनी (204,276), अर्जेंटीना (141,900), कनाडा (113,790) और कतर (107,871) हैं ।
वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश ब्रिटेन (45,586), मेक्सिको (41,190), इटली (35,082), फ्रांस (30,175), भारत (28,732), स्पेन (28,426), ईरान (14,853), पेरू (13,767) और रूस (12,726)हैं।
यह भी पढ़ें: नहीं रुक रहा कोरोना का संक्रमण, दुनियाभर में 1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा पॉजिटिव
यह भी पढ़ें: आखिर कब तक आएगी कोरोना की वैक्सीन?
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)