आरके नगर में दोबारा शुरू हुई मतगणना, दूसरे राउंड में भी दिनाकरण की दिखी बढ़त
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की सीट आर के नगर सहित चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजें आज घोषित किये जाएंगे। वोटों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हो गई। इन सीटों पर 21 दिसंबर को मतदान हुआ था। इन सीटों में अरुणाचल प्रदेश की पाक्के कसांग और लीकाबाली (सुरक्षित), तमिलनाडु की राधाकृष्णनगर, उत्तर प्रदेश की सकंदरा और पश्चिम बंगाल की सबांग विधानसभा सीट हैं।
Also Read:सीमा पर ‘नापाक’ हरकत, तीन जवान शहीद
BYPOLL COUNTING LIVE
तमिलनाडु की आरके नगर विधानसभा सीट पर दूसरे राउंड की गिनती के बाद टीटीवी दिनाकरन करीब 6 हजार वोट से आगे चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर AIADMK और तीसरे नंबर पर डीएमके है। बीजेपी की हालत तो ये ही कि उसके वोटों की संख्या नोटा से भी कम है। पश्चिम बंगाल की सबांग विधानसभा सीट पर उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी हैं। दसवें राउंड के बाद टीएमसी को 64,662 वोट, सीपीएम को 31,013 वोट और बीजेपी को 23,622 वोट मिले हैं। कांग्रेस 13,355 वोटों के साथ चौथे नंबर पर है। पश्चिम बंगाल की सबांग विधानसभा सीट पर उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी हैं। छठे राउंड के बाद टीएमसी को 35,541 वोट, सीपीएम को 19,143 वोट और बीजेपी को 15,137 वोट मिले हैं। छठे राउंड के टीएमसी करीब 16,000 वोटों से आगे चल रही है।
Also Read: बलून में बैठकर ‘काशी दर्शन’ के लिए हो जाइए तैयार
आर के नगर के नतीजे अहम क्यों?
59 उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमाने मैदान में उतरे है। इसमें एआईएडीएमके के ओपीएस-ईपीएस के खेमे से ई मधुसूदन मैदान में है। इसके साथ शशिकला के खेमे से टीटीवी दिनाकरण, डीएमके से मारुडु गणेश और बीजेपी से करुनागार्जुन मैदान में है। वैसे तो चुनाव यहां अप्रैल में होना था लेकिन यहां वोटरों के बीच करोड़ो रुपये बांटने के कारण चुनाव रद्द कर दिये थे।
Also Read:ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मीसा के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
आरके नगर उपचुनाव हार-जीत के क्या मायने?
जानकारी के अनुसार जो भी यह सीट जीतेगा आने वाले दिनों मे सत्ता उसी की तरफ रहेगी क्योंकि जयललिता यहां से दो बार चुनाव लड़ी थी और जीती भी थी। जयललिता के निधन के कारण यह सीट खाली हुई थी। जयललिता की विरासत हासिल करने के लिए ओपीएस-ईपीएस और शशिकला का खेमा आमने सामने हैं। 21 दिसंबर को हुए चुनाव में 77.58 फीसदी मतदान हुआ था।