कोरोना वायरस: एक ही परिवार के छह लोगों में मिला वायरस
आगरा के एक ही परिवार के छह लोगों में कोरोना वायरस(coronavirus) मिला है। इस बात की पुष्टी तब हुई जब पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान से रिपोर्ट इसकी रिपोर्ट आई। इन सभी का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है। तो वहीं इसी परिवार के संपर्क में आए करीब 25 लोगों के भी नमूने लेकर लखनऊ स्थित किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय भेजे गए थे। बुधवार की शाम को इनकी जांच रिपोर्ट भी मिल गई। किसी में भी कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें : आम्रपाली दुबे ने क्यों किया निरहुआ को नाराज, देखें वीडियो
थाना हरीपर्वत क्षेत्र के खंदारी निवासी जूता कारोबारी दो सगे भाई दिल्ली निवासी अपने रिश्तेदार के साथ इटली घूमकर 26 फरवरी को लौटे हैं। दिल्ली निवासी रिश्तेदार को जुकाम-सांस लेने में परेशानी होने पर कोरोना वायरस की आशंका पर नमूने लिए गए थे, जिसकी जांच में पुष्टि हुई है।
ये भी पढ़ें : Akshara Singh के ‘प्राइवेट रोमांस’ की धूम, धांसू Holi सॉन्ग हुआ वायरल
इसकी जानकारी मिलने पर दोनों भाई परिवार के सभी सदस्यों के साथ सोमवार शाम को जिला अस्पताल पहुंचे थे। इनके नमूने लेकर जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजा गया था। यहां की जांच में छह मरीजों में कोरोनावायरस के लक्षण मिले।
ये भी पढ़ें : ब्लैक बिकिनी में Monalisa का हॉट अवतार, देखें Photos
केजीएमयू लखनऊ की जांच के बाद पुष्टि रिपोर्ट के लिए पुणे की नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी में नमूने भेजे गए थे।
ये भी पढ़ें : Khesari Lal Yadav ने लगाया गुलाल तो मिला जवाब ‘बानी हम शादीशुदा हो…’
[bs-quote quote=”जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसके वर्मा ने बताया कि बुधवार को 45 लोग पहुंचे थे, इनकी स्क्रीनिंग कर 27 लोगों के नमूनों की केजीएमयू में जांच कराई जा रही है।” style=”style-21″ align=”left” author_name=”डॉ. एसके वर्मा ” author_job=”सीएमएस, जिला अस्पताल, आगरा” author_avatar=”https://journalistcafe.com/wp-content/uploads/2020/03/doctor.jpg”][/bs-quote]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)