कोरोना योद्धाओं पर हमला करने वालों पर और सख्ती

उप्र में कोरोना योद्धाओं पर हमला करने वालों के खिलाफ नया अध्यादेश आएगा

0
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार कोरोना योद्धाओं Corona warriors पर हमला करने वालों के खिलाफ नया अध्यादेश लाने जा रही है।

इस अध्यादेश से एपिडेमिक डिजीज एक्ट (महामारी बीमारी कानून), 1897 में बदलाव कर दंड को और सख्त किया जाएगा। अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने बुधवार को यहां लोकभवन में कोरोना वायरस के संबंध में किए गए प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि कोरोना वारियर्स Corona warriors (पुलिस, सफाईकर्मी, डॉक्टर, नर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ) की सुरक्षा की दिशा में बड़ा फैसला किया है।

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस और मीडिया की चुनौतियां

Corona warriors की सुरक्षा जरूरी

यूपी में Corona warriors पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संबंध में प्रदेश सरकार ने एक नया अध्यादेश लाने की तैयारी कर ली है। इस अध्यादेश से एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 में बदलाव कर दंड को और सख्त किया जाएगा।

Corona warriors मेडिकल स्टाफ को मिलेगी राहत

उन्होंने बताया कि नए अध्यादेश से कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने में जुटे Corona warriors जैसे डॉक्टर, नर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा में मजबूती होगी, साथ ही उनका मनोबल भी बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें: कैसे मीडिया इंडस्ट्री के लिए काल बना कोरोना वायरस

अपर मुख्य सचिव (गृह) ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में लागू त्रिस्तरीय अस्पतालों में 52 हजार अतिरिक्त बेड बढ़ाने का आदेश दिया है। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एल-1 अस्पतालों में 10 हजार, एल-2 अस्पतालों में 5 हजार और एल-3 अस्पतालों में 2 हजार बेड को बढ़ाया जाएगा।

12 हजार बेड और बढ़ेंगे

इसी प्रकार चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा भी एल-1 के अस्पतालों में 20 हजार, एल-2 के अस्पतालों में 10 हजार और एल-3 के अस्पतालों में 2 हजार बेड को बढ़ाया जाएगा।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रयागराज में शिक्षारत 15 हजार छात्रों को उनके गृह जनपदों तक पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। बुधवार शाम तक 351 बसों से छात्रों को रवाना कर दिया गया। हर बस में 30 छात्रों को रखा जा रहा है। इस तरह अब तक 10 हजार से अधिक शिक्षार्थी अपने गृह जनपद पहुंच गए हैं।

500 बसें लगाई गयीं

उन्होंने बताया कि इन 351 बसों के अतिरिक्त 150 और बसों को इस कार्य में लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन सभी छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया है, इसके बाद भी इनके गृह जनपद पर भी छात्रों का मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा।

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More