गरीबों तक भोजन पहुंचाने वाला सिपाही भी कोरोना वायरस संक्रमित!

देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 23 हज़ार पहुंच चुका है। ऐसे में लोगों सावधानी बरतने के लिए लगातार अपील की जा रही है। इसी बीच लोग मदद के लिए भी आगे आ रहे हैं।

0

देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 23 हज़ार पहुंच चुका है। ऐसे में लोगों सावधानी बरतने के लिए लगातार अपील की जा रही है। इसी बीच लोग मदद के लिए भी आगे आ रहे हैं।

ताजा मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का है जहां लॉकडाउन के दौरान गरीबों तक अनाज और भोजन पहुंचाने में जुटे रहे एक सिपाही को कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने का संदेह है। इस संदेह के बाद उसे इस काम से अलग कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: जानिये, वाराणसी के वैज्ञानिक ने पीपीई किट के दोबारा उपयोग पर क्या किया दावा?

जानकारी के मुताबिक राजकीय मेडिकल कालेज की जनसंपर्क अधिकारी डॉ. पूजा त्रिपाठी पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि पीआरवी में तैनात सिपाही के नमूने को जांच के लिए भेजा गया है और उसे मेडिकल कालेज के पृथक वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।

बताया जा रहा है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद उसका उचित उपचार किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अपर्णा गौतम ने बताया कि सिपाही बहुत मेहनती है और लॉकडाउन अवधि में उसने गरीबों के यहां भोजन और अनाज के अलावा जरूरत की अन्य चीजें पहुंचाने में काफी मदद की है।

यह भी पढ़ें: मुंबई की घटना से सहमे वाराणसी के डीएम, पत्रकारों से की कोरोना टेस्ट की अपील

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More