कोरोना के कहर से नहीं बच पाया प्रधानमंत्री मोदी का जनसंपर्क कार्यालय, कंटेनमेंट जोन के कारण लोगों से संपर्क टूटा
वाराणसी। कोरोना का कहर लगातार जारी है। अब इसकी चपेट में आया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनसंपर्क कार्यालय। पूर्वांचल में मिनी पीएमओ के नाम से मशहूर यह कार्यालय हॉटस्पाट इलाके में आ गया है। लिहाजा आम लोगों का संपर्क अब इस कार्यालय से टूट गया। हालांकि कार्यालय प्रभारी अब ऑन लाइन शिकायतों को दूर करे का दावा कर रहे हैं।
कंटेनमेंट जोन होने के कारण टूटा लोगों का संपर्क
गुरुधाम कॉलोनी में पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पेशेंट सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। यह मरीज संसदीय कार्यालय के कुछ दूरी पर ही है। लिहाजा जिला प्रशासन ने पूरे इलाके को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया। पूरे इलाके को बांस-बल्ली से घेर दिया है। इस कारण अब लोगों का जनसंपर्क कार्यालय से टूट गया है। फरियादी कार्यालय तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। कार्यालय अधीक्षक शिव शरण पाठक ने बताया कि कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिलने के बाद इस इलाके को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। ऐसे में लोगों में यह भ्रांतियां फ़ैल गयी है कि कार्यालय बंद कर दिया गया है लेकिन ऐसा नहीं है। लोगों की फरियदा को सोशल मीडिया के माध्यम से सुना जा रहा है।
#कोरोना के कहर से नहीं बच पाया #प्रधानमंत्री नरेंद्र का #जनसंपर्क_कार्यालय, कंटेनमेंट जोन के कारण लोगों से संपर्क टूटा@PMOIndia @narendramodi @dmvaranasi2016 #coronavirus #Corona pic.twitter.com/DxkfRHiU0M
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) July 31, 2020
पूर्वांचल के कई जिलों से पहुंचते हैं फरियादी
वाराणसी के सांसद होने के कारण पूर्वांचल के कई जिलों के फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर जनसंपर्क कार्यालय तक पहुंचते हैं। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग कार्यालय पहुंचते हैं और अपनी फरियाद पीएम तक पहुंचाते हैं। लोगों की परेशानी को सुनने के लिए केंद्रीय मंत्रियों के अलावा राज्य सरकार के मंत्री समय-समय पर जनसंपर्क कार्यालय में आते रहते हैं। हालांकि लॉकडाउन के चलते लगातार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें : अनलॉक-3: यूपी सरकार ने जारी की गाइडलाइंस, जानें क्या खुलेगा और क्या नहीं
यह भी पढ़ें : विकास दुबे केस: जय वाजपेई और उसके तीन भाईयों पर लगा गैंगस्टर ऐक्ट
यह भी पढ़ें : बनारस में अनलॉक-3 के मद्देनजर जारी की गई नई गाइडलाइन, फिर से पुरानी व्यवस्था लागू