Corona Update: देश को फिर डराने लगा कोरोना का डर…

सर्तकता के साथ बरते सावधानी

0

Corona Update: दुनिया भर में एक बार फिर से कोरोना अपने पांव पसारने लगा है. इसके साथ ही अब हमारा देश भी इस प्रकोप की चपेट में आ गया है. भारत के कई सारे हिस्सों में कोरोना के मामले आने शुरू हो गए हैं. देश में कोरोना का नया वेरियंट JN.1 को देखते हुए सतर्कता बढ़ाई जा रही है. उत्तरी भारत में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में अब तक कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. हिमाचल प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क है. देश भर में कोरोना परीक्षण की संख्या बढ़ाई जा रही है. इस समय करीब 4000 एक्टिव केस हैं. साथ ही, आंकड़ा एक नए वेरिएंट के साथ अपडेट हो रहा है.

100 के पार हुए कर्नाटक में कोरोना के मामले

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कर्नाटक में शनिवार को 104 ताजा कोविड मामले सामने आए, जिससे मरीजों की कुल संख्या 271 हो गई है. साथ ही यहां संक्रमण दर बढ़कर 5.93 प्रतिशत हो गई. हालांकि राज्य में पिछले 24 घंटों में काविड से कोई मौत नहीं हुई है. कुल 258 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 13 अस्पताल में भर्ती किए गए हैं. इनमें से छह का इलाज ICU में हो रहा है. बीते 24 घंटों में सूबे में 1752 टेस्ट हुए. बेंगलुरु में सबसे अधिक 85 केस दर्ज हुए. इसके बाद मैसुरु (7), शिवमोग्गा (6), चामराजनगर और तुमकुरु (2-2 ), मांड्या और दक्षिण कन्नड़ (1-1) मरीज मिला.

Also Read : Baramulla Terrorists Attack: जम्मू-कश्मीर में रिटायर्ड एसएसपी की गोली मारकर हत्या ..

नया वेरिएंट JN.1 से इस तरह करें बचाव

कोरोना वायरस के नवीनतम सब-वेरिएंट JN.1 का इलाज बताते हुए डॉक्टरों ने कहा कि, अभी इसे लेकर यह कहना मुश्किल है कि इसका इलाज क्या होगा और एंटीवायरल क्या प्रयोग किए जाएंगे. लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखकर आप इससे बच सकते हैं. आप इससे बचने के कुछ तरीके अपना सकते है…

  • भीड़-भाड़ वाली, बंद या कम हवादार इलाकों में जाने पर मास्क पहनकर रखें और जितना संभव हो सके लोगों से दूरी बनाएं.
  • खांसते व छींकते समय मुंह को ढकें.
  • अपने हाथ को साबुन और साफ पानी से साफ करने के साथ ही हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
  • यदि आप किसी गंभीर बीमारी के हाई रिस्क में हैं, तो कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा की वैक्सीन जरूर लें.
  • यदि आप बीमार हैं, तो अपने आप को आइसोलेट कर घर पर रहें.
  • यदि आप को लगता ह कि किसी कोविड-19 या इन्फ्लूएंजा से पीड़ित व्यक्ति से संपर्क में आए हैं, तो अपनी जांच तुरंत करवाएं.
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More