Corona Update : राजधानी लखनऊ में कोरोना ने दी दस्तक, संक्रमित मिले इतने मरीज 

0

Corona Update: दुनियाभर में एक बार फिर से कोरोना अपने पांव पसारने लगा है. इसकी चपेट में बाहरी देश के साथ – साथ भारत के कई हिस्सों में भी कोरोना के कई मरीज पाए गए हैं. इसके साथ ही अब यूपी के राजधानी लखनऊ में भी बीते गुरूवार को एक बुजुर्ग महिला की तबीयत खराब हुई थी. टेस्ट में वह कोरोना संक्रमित पायी गयी हैं. इसके साथ ही अब बाकी राज्यों के साथ ही अब यूपी में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. इसके अलावा जिला गाजियाबाद और नोएडा में पहले से ही कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

आपको बता दें कि, संक्रमित महिला आलमबाग के श्रंगार नगर की रहने वाली हैं. बुजुर्ग महिला के करीबियों से मिली जानकारी के अनुसार, वह एक हफ्ते पहले थाईलैंड से लखनऊ आई हैं. थाईलैंड से लखनऊ पहुंची महिला को सर्दी व बुखार हुआ था , जिसके बाद तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर टेस्ट कराया गया. इसमें महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गयी हैं.

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने दी प्रतिक्रिया

बता दें कि, लखनऊ से पहले यूपी के जिला गाजियाबाद और नोएडा में कोरोना के मरीज मिल चुके हैं. बताया जा रहा है कि, नोएडा में संक्रमित पाया गया मरीज संक्रमण से कुछ दिन पहले नेपाल से लौटा था.  लौटने के बाद उसकी तबियत खराब हुई और जांच में वह व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया. व्यक्ति को होम आईसोलेशन में रखा गया है.

Also Read : Winter vacation : यूपी के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टी…

दूसरी ओर कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि,  ‘कोरोना के नए वेरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है. उत्तर प्रदेश सभी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. प्रदेश में कोविड का नया सब वेरिएंट पूरी तरह से काबू में है. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से तैयार है. प्रदेश में व्यापक स्तर पर टेस्ट कराए जा रहे हैं. फिलहाल घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, उन्होंने कहा कि कोरोना पूरी तरह से कंट्रोल में है. यह कोरोना का कोई वेरिएंट नहीं, बल्कि सब वेरिएंट है.’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More