Jammu-Kashmir के पूंछ में आतंकियों ने किया अटैक. चार जवान शहीद

0

Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक बार फिर बड़ा आतंकी हमला हुआ है जिसमें सेना के चार जवान शहीद हो गए हैं. बता दें कि देर रात भारी हथियारों से लैस आतंकियों की ओर से घात लगाकर सेना के दो वाहनों पर हमला किया. हमले में कुल 7 लोग घायल हुए है जिसमें चार की मौत हो गयी है जबकि तीन अभी भी घायल हैं. इन सभी का उपचार चल रहा है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि सूरनकोट पुलिस थाने के अंतर्गत धेरा की गली और बुफलियाज के बीच धत्यार मोड़ पर एक अंधे मोड़ पर अपराह्न करीब 3.45 बजे हमला हुआ. पाकिस्तानी आतंकी संगठन की एक शाखा ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

किस जगह पर हुआ हमला?

एएनआई के मुताबिक, हमला राजौरी सेक्टर के थानामंडी इलाके में हुआ. आतंकी हमले के बाद जम्मू-राजौरी-पुंछ राजमार्ग पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय सेना के जवानों ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई की . जवान बुधवार (20 दिसंबर) शाम से इलाके में चल रहे आतंकियों के खिलाफ संयुक्त अभियान को मजबूत करने जा रहे थे. ऑपरेशन 48 राष्ट्रीय राइफल्स क्षेत्र में हो रहे हैं.

एक दिन पहले सुरनकोट के पुलिस कैंप में हुआ था ब्लास्ट

आपको बता दें कि पुलिस जानकारी के मुताबिक पुंछ के सुरनकोट इलाके में 19-20 दिसंबर की दरम्यानी रात एक पुलिस शिविर में ब्लास्ट हुआ था. पुलिस अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी दी. ब्लास्ट इतना जोरदार था कि पुलिस कैंप में खड़े कई वाहनों की खिड़कियों के शीशे टूट गए.

Corona Update : राजधानी लखनऊ में कोरोना ने दी दस्तक, संक्रमित मिले इतने मरीज

इंटेलिजेंस का अलर्ट, भारत में 250-300 आतंकी घुसपैठ की तैयारी में

BSF के एक सीनियर अफसर ने इंटेलिजेंस के हवाले से जानकारी दी थी कि पाकिस्तान सीमा में 250 से 300 आतंकी लॉन्चपैड पर हैं. ये जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में हैं. अफसर ने बताया कि सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है. सीमा पार से किसी भी तरह की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी जाएगी. BSF के IG अशोक यादव ने बताया कि आतंकी गतिविधियों को देखते हुए हम (BSF) और सेना संवेदनशील इलाकों पर नजर रखे हुए हैं और सतर्क हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More