Corona update : कोरोना ने बंगाल में भी दी दस्तक, हुई मौत
देश में कोरोना लगातार बढ़ा रहा दहशत
Corona update : देश में बढते कोरोना के मामले से जारी मौत के सिलसिले ने लोगों में कोरोना की दहशत को फिर से जिंदा कर दिया है. प्रतिदिन कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं, वही अब इससे होनी वाली मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में भी इस बीमारी ने दस्तक दे दी है. यहां फिलहाल 11 लोग पाजीटिव मिले हैं जनकी संख्या गुरुवार को लगभग 700 हो गई है. नौ महीने से अधिक समय के बाद गुरूवार को कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई है. वहीं एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी है कि, यह मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित होने के अलावा कई अन्य बीमारियों से भी ग्रसित था.
अधिकारी ने एक न्यूज एजेसी को जानकारी देते हुए कहा है कि, ‘इस व्यक्ति को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई. बता दें कि पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से किसी व्यक्ति की मौत आखिरी बार इसी साल 26 मार्च को दर्ज की गई थी.
जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भेजा गया मृतक का सैंपल
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार, राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधियों ने मरे हुए व्यक्ति के स्वैब के सैंपल जमा करके जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे हैं. वर्तमान में राज्य में कोविड-19 के कुल 11 एक्टिव केस हैं. गुरुवार को संक्रमण से उबरने वाले तीन लोगों को भी अस्पताल से छुट्टी मिली है , वहीं गुरुवार को कोरोना के 692 नए केस दर्ज किए गए. पूरे देश में गुरुवार की शाम तक छह लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होकर काल कलवित हो गए. मरने वालों में से दो महाराष्ट्र से हैं, जबकि कर्नाटक, दिल्ली, केरल और पश्चिम बंगाल से एक-एक व्यक्ति हैं.
Also Read : Corona Update : देश में JN.1 ढा रहा कहर, अबतक 5 की मौत
गुजरात में सामने आए सबसे ज्यादा JN.1 के मामले
गुरुवार तक भारत में कोरोना वायरस का नवीनतम संस्करण JN.1 में 110 मरीज पाए गए हैं. गुजरात में इसमें सबसे अधिक 36 केस दर्ज किए गए . इसके बाद कर्नाटक में 34 केस, गोवा में 14 केस, महाराष्ट्र में 9 केस, केरल में 6 केस, राजस्थान व तमिलनाडु में 4 से 4 केस और तेलंगाना में 2 नए वैरिएंट के केस मिले हैं.