लूडो खेलते वक्त एक युवक को छींक आ गई। इस पर दूसरे ने आपत्ति जताई कि क्या कोरोना करेगा। आपत्ति जताने वाले को जबाब देते वक्त फिर दूसरे युवक ने कहा कि ज्यादा बकवास करेगा तो कोरोना दे दूंगा। इसी बात पर झगड़ा शुरू हो गया।
झगड़ा इस कदर बढ़ा कि एक युवक ने दूसरे को गोली मार दी। घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा। डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि की है। डीसीपी के मुताबिक, घटना 14 अप्रैल रात के वक्त दया नगर गांव में घटी। इस सिलसिले में पुलिस ने थाना जारचा में मामला दर्ज किया है।
मजाक-मजाक में बढ़ा झगड़ा-
ग्रेटर नोएडा में लूडो खेलते वक्त इस आदमी को खांसी आ गई. और साथ खेल रहे साथी ने इसे गोली मार दी.आप लोगों को बताना ये है कि भार जैसे मुंह खोलकर खांसना और छींकना बंद कर दें.मास्क का इस्तेमाल करें. नहीं तो लूडो, लूडो ही रहेगा.लॉकडाउन में लंका लग जाएगी वो अलग.#LockdownPart2#COVID19 pic.twitter.com/gqNWwe7RXJ
— Nitish Pandey (@iamnitishpandey) April 15, 2020
घटनाक्रम के मुताबिक, सैंथली मंदिर पर चार व्यक्ति लूडो खेल रहे थे। उसी वक्त जयवीर उर्फ गुल्लू पुत्र हंसा सिंह निवासी दयानगर गांव को खांसी आ गयी। इसी बात पर उसका प्रशांत उर्फ प्रवेश पुत्र करण सिंह निवासी गांव दयानगर से झगड़ा हो गया। प्रशांत ने गुल्लू से कहा कि मुंह पर छींक रहा है क्या कोरोना करेगा। जबाब में गुल्लू ने दुबारा मजाक में नकली छींक मार दी और बोला हां ले कोरोना।
डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने आगे कहा, ‘बात इतनी बढ़ गयी गुल्लू ने प्रवेश को देसी तमंचे से गोली मार दी। लूडो के खेल में गोली मारे जाने की खबर फैलते ही गांव में दो पक्ष इकट्ठे होने लगे। बात आगे बढ़ती उससे पहले ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी। घायल को निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर है।’
यह भी पढ़ें: भारत में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, आंकड़ा 11,000 पार
यह भी पढ़ें: कोरोना ड्यूटी में तैनात था सिपाही, अचानक बिगड़ी तबियत, मौत
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]