नोएडा ने कोरोना पर पा लिया काबू! अब 11.6 फीसदी मरीज ही सक्रिय
गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में कोरोना संक्रमण का खतरा भले ही बरकरार हो, लेकिन जिले में कुल 11.6 प्रतिशत ही सक्रिय मरीज हैं। वहीं जिले में 141 कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को जिले में कम करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
हालांकि जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. ने बताया कि जिले में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों को तत्काल मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिले में 108 हेल्पलाइन की 27 एम्बुलेंस हैं, जिनमें से 23 एम्बुलेंस की ड्यूटी कोविड-19 के मरीजों के लिए लगाई गई है और 2 सरकारी एम्बुलेंस को बैकअप के तौर पर रिजर्व में रखा गया है, जिनका उपयोग जरूरत के मुताबिक, किसी एम्बुलेंस के खराब होने पर किया जाता है।
कोरोना से लड़ाई में व्यवस्था-
जिले में कोरोना से लड़ने के लिए कोविड-19 के 13 अस्पताल हैं, जिनमें से 7 सरकारी और 6 प्राइवेट अस्पताल हैं। 7 सरकारी अस्पतालों में एल-1 श्रेणी में 1430 बेड तथा 6 प्राइवेट अस्पताल में एल-1 श्रेणी में 100 बेड की व्यवस्था की गई है।
इसी प्रकार एल-2 श्रेणी में 280 ऑक्सीजन युक्त बेड तथा प्राइवेट अस्पताल में एल-2 श्रेणी में 260 ऑक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था की गई है तथा एल-2 श्रेणी में 40 आईसीयू बेड तथा प्राइवेट अस्पताल में एल-2 श्रेणी में 50 आईसीयू बेड की व्यवस्था की गई है व एल-3 श्रेणी में 34 ऑक्सीजन युक्त बेड एवं एल-3 श्रेणी में 20 आईसीयू बेड की व्यवस्था तथा समस्त श्रेणियों में 750 अन्य बेड की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
141 कोरोना मरीज को होम आइसोलेशन में-
जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. ने बताया, “जिले में होम आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, वहीं इस समय 141 कोरोना के मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। मरीज जल्द स्वस्थ हो, इसके लिए प्रशासन मरीजों से लगातार फोन व वीडियो कॉल के माध्यम से संपर्क करके उनकी निगरानी रखी जा रही है।”
उन्होंने बताया, “कोरोना को कंट्रोल करने के लिए स्वास्थ विभाग की 12 टीमों का गठन किया गया है। वहीं जिले में अब तक एंटीजन टेस्ट 103175, आरटीपीसीआर टेस्ट 60338 और ट्रयूनेट टेस्ट के लिए 3381 व्यक्तियों के सैम्पल लिए जा चुके हैं।”
हालांकि जिले में अब तक कुल 7000 संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिनमें अब तक 6144 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है और वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 813 है। जनपद में कुल 43 मरीजों की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें: इंडिया वालों के लिए गुड न्यूज : 2020 के अंत तक उपलब्ध हो जाएगी कोरोना की वैक्सीन
यह भी पढ़ें: कोरोना से जंग में वैज्ञानिकों को मिली बड़ी कामयाबी, इस तरह से होगा फायदा
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]