Corona Update: कोरोना रहा डरा! बीतें 24 घंटे में 12 हजार से ज्यादा नए केस, हुई 42 की मौत
देश में अब कोरोना अपना विकराल रूप ले रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आकड़ों के अनुसार, आज यानी 22 अप्रैल को 24 घंटे में कोरोना के 12,193 नए केस सामने आए हैं. वहीं इसके साथ ही अब देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 67,556 हो गई है. इसके साथ ही 42 संक्रमितों की मौत हो गई हैं. देश में कोरोना वायरस के कारण अब तक 5 लाख 31 हजार 300 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 10 हजार 765 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं.
आकड़ें…
बता दें कि गुरुवार को कोरोना के एक्टिव केस 66 हजार 170 थे. इस साल सबसे ज्यादा केस 19 अप्रैल को 12 हजार 591 केस दर्ज किये गए थे. बीते तीन-चार दिनों से संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की गई थी. बीते 18 अप्रैल को 10,542, 17 अप्रैल को 7,633, 16 अप्रैल को 9,111, 15 अप्रैल को 10,093 और 14 अप्रैल को 10,753 मामले दर्ज किये गए थे. बीते 24 घंटे में आए संक्रमितों के मामलों में से 7500 केस केवल पांच राज्यों से हैं. इनमें केरल, दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में शामिल है. केरल में पिछले 24 घंटे में 2413 नए केस मिले हैं. जबकि 3,013 लोग रिकवर हुए हैं. वहीं 13 लोगों की मौत हो गई. अभी यहां 18,143 एक्टिव केस हैं.
वहीं छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 584 नए मरीज मिल हैं. इसके साथ ही राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2986 हो गई है. वहीं 2 मरीजों की मौत भी हो गई. वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर 9.50 फीसदी हो गई है. वहीं पंजाब में 389 कोरोना संक्रमित मिले हैं.
दिल्ली में शुक्रवार को 1,758 नए केस आए. 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं 1,374 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं. हरियाणा में 1,348 नए केस मिले हैं, 979 लोग ठीक हुए हैं. अभी प्रदेश में 5,491 एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र में शुक्रवार को 993 नए केस मिले हैं. वहीं 1197 लोग ठीक हुए हैं. अभी प्रदेश में 5,970 एक्टिव केस हैं. जबकि उत्तर प्रदेश में 988 नए केस आए हैं. यहां एक्टिव केस 4691 हो गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 772 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: भारत में आज ईद का जश्नम, पीएम मोदी ने दी सुभकामनाएं