यूपी: डायल 112 और पुलिस मुख्यालय पहुंचा कोरोना, मचा हड़कंप
कोरोना का संकट पूरे देश में तेजी से बढ़ता जा रहा है। तमाम एहतियात बरतने के बावजूद लोग इस घातक वायरस का शिकार हो रहे हैं। वहीं यह संक्रमण कोरोना वॉरियर्स की तरह काम करने वाले पुलिसकर्मियों को भी अपनी चपेट में ले रहा है।
लखनऊ में भी लगातार पैर पसार रहा है कोरोना
यूपी की राजधानी लखनऊ में भी कोरोना लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है। जीआरपी, पीएसी, के जवानों को अपना शिकार बनाने और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 में दर्जनों को संक्रमित करने के बाद कोरोना अब यूपी पुलिस की विंग डायल 112 में भी पहुंच चुका है। लखनऊ स्थित डायल 112 में गूरुवार को पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया।
इतना ही नहीं, यूपी के पुलिस मुख्यालय तक कोरोना पहुंच चुका है। और तो और राजधानी के गाजीपुर थाने में भी गुरूवार को कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है। गाजीपुर थाने में तैनात सिपाही की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
डायल 112 पहुंचा कोरोना
लखनऊ में स्थित डायल 112 भवन में कोरोना का संक्रमण पहुंच चुका है। तकनीकी इकाई में कार्यरत महिंद्रा डिफेंस के कर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। महिंद्रा डिफेंस डायल-112 की सिस्टम इंटीग्रेटर कंपनी है। कर्मचारी और परिवार के छह सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और कॉन्टेक्ट में आए 28 कर्मियों को होम क्वारंटीन किया गया है।
वहीं इस संबंध में एडीजी का कहना है कि डायल 112 भवन को सात अंगों में बांटकर काम हो रहा है। पूरे भवन को रोज सेनेटाइज़ किया जाता है और रोकथाम के उपायों के तहत काम किया जा रहा है। डायल-112 का कार्य यथावत चालू है और पहले से और अधिक सतर्कता बरती जा रही है।
पुलिस मुख्यालय में कोरोना की दस्तक
कोरोना पुलिस मुख्यालय पहुंच गया है। डायल-112 के बाद सिग्नेचर बिल्डिंग में कोरोना ने अपनी दस्तक दी है। यह ऑफिस पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों का है, जहां गेट नंबर-3 पर ड्यूटी करने वाला पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव निकला। बताया जा रहा है कि कर्मचारी अवध बिहार के राप्ती एन्क्लेव का रहने वाला है।
थाने में कोरोना पॉजिटिव निकाल सिपाही
इसके साथ ही लखनऊ के गाजीपुर थाने में तैनात सिपाही की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। थाने की बैरक में साथ रहे सिपाही होम कोरंटाइन किये गये। वहीं थाने की बैरक सैनिटाइजेशन के बाद 48 घंटे के लिए बंद की गयी है।
यह भी पढ़ें: शर्मनाक : चलती बस में यात्रियों के बीच हुआ महिला का रेप
यह भी पढ़ें: खुशखबरी: यूपी में दर्जनों पुलिसकर्मियों को प्रमोशन के बाद मिली जिलों में तैनाती