कोरोना के घटते मामलों ने दी राहत की सांस
देश में कोरोना की रफ़्तार अब धीमी होती जा रही है. माना जा रही है कि कोरोना की पीक अब खत्म हो चुकी है. हाल के आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं. कोरोना के रोज सामने वाले मामलों में आज भी कमी देखी गई है. बीते 24 घंटे में करीब 2.22 लाख केस सामने आए हैं. covid19india.org द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कल करीब 3.02 लाख लोगों ने कोरोना को मात दी है. हालांकि मौत की संख्या जो सामने आई है, वह केंद्र और राज्य सरकारों को परेशान कर सकती है. बीते 24 घंटे में 4452 मरीजों की जान इस महामारी ने ले ली है.
यह भी पढ़ें : डोमिनोज का डेटा बेस हुआ हैक, करोड़ों में बिक रहा ग्राहकों का नंबर
संक्रमण का दर कम और रिकवरी का ज्यादा
covid19india.org द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 2,22,704 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना का आंकड़ा 2,67,51,681 हो गया है. आपको यह भी बता दें कि देश में इस समय 27,16,356 एक्टिव केस हैं. हालांकि, कोरोना रिकवरी सुकून देने वाली है। बीते 24 घंटे में 3,02,083 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इसके साथ ही देश में अब तक 2,37,20,919 लोगों ने इस वैश्विक महामारी को मात दे दी है. मृतकों की संख्या पर गौर करें तो अब तक 3,03,751 मरीजों की जान चली गई है.
यह भी पढ़ें : कोरोना : महज 21 दिन में गई 83 हजार लोगों की जान
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें
देश में जिन 4,452 और लोगों की मौत हुई है, उनमें से 1,320 महाराष्ट्र में, 422 तमिलनाडु में, 624 कर्नाटक में, 189 दिल्ली में, 231 उत्तर प्रदेश में और पंजाब में 192 के अलावा पश्चिम बंगाल में 156 शामिल हैं.
पश्चिम बंगाल बना कोरोना का नया हॉटस्पॉट
पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 से 156 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,364 हो गई जबकि संक्रमण के 18,422 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की तादाद 12,67,090 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 1,30,525 है. बुलेटिन के अनुसार शनिवार से 19,429 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 11,22,201 तक पहुंच गई है. अब तक 1,19,25,561 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है.
[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]