दावा : अब कोरोना का इलाज सिर्फ 72 घंटे में, जल्दी मिलेगी इस महामारी से मुक्ति !
कोरोना महामारी से जूझ रहे देशवासियों को एक राहत भरी खबर आ रही है। यूपी के एक डॉक्टर ने कोविड-19 के संक्रमण को लेकर 72 घंटे में ठीक करने का दावा किया है। डॉक्टर का दावा है कि उन्होंने एक ऐसा फार्मूला विकसित किया है जिससे वे कोरोना पॉजिटिव मरीज को 72 घंटे के अंदर ही ठीक कर देते हैं।
यही नहीं डॉक्टर ने इसके लिए बड़े स्तर पर ट्रायल के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से अनुमति मांगी है, यदि सरकार ने उन्हें अनुमति दे दी तो कोविड 19 पर ये डॉक्टर जल्द काबू पाने का दावा कर रहे है।
एयरोसोल बेस्ड थैरेपी से मरीजो को ठीक करने का दावा-
बता दें कि ये वरिष्ठ डॉक्टर एटा जिले के रहने वाले शैलेंद्र जैन है। जो “एयरोसोल बेस्ड थैरेपी” से कोरोना एंटीजन को 72 घंटे में ठीक करने का दावा कर रहे है। वे कहते हैं कि इतनी जल्दी रिकवरी तो किसी भी ड्रग की पॉसिबल नही है। इसके बहुत ही कम साइड इफेक्ट्स हैं। हल्का सा जुकाम,गले मे खरास होती है। वे कहते हैं कि हमने भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से अनुमति मांगी है। दुनिया को इस खतरे से जितनी जल्दी मुक्ति दिला सकें उतना ही अच्छा है।
कई मरीज हो चुके है ठीक-
इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि इस थैरेपी से उन्होंने अनेको कोरोना मरीजों को ठीक कर चुके है। अब वो इस कोविड-19 संक्रमण जैसी गंभीर बीमारी को वो आगे नही फैला सकते। वे कहते हैं कि एंटीजन नेगेटिव करने का अभी तक कोई भी एजेंट दुनिया मे ट्राई नही किया गया है। वैक्सीन भी अभी ट्रायल पर है। पर मेरा फॉर्मूला जरूर कामयाब होने का दावा है।
वही डॉ. शैलेन्द्र जैन अपने इस फॉर्मूले के द्वारा देश को फ्री सेवा देना चाहते हैं। जब उनसे पूंछा गया कि इससे कोविड मरीजों को क्या खर्चा आएगा तो उन्होंने बताया कि “इस समय हम देश सेवा करेंगे और खर्चे के बारे में बात नही करेंगे, जो कुछ करेंगे फ्री ऑफ कॉस्ट करेंगे”
इलाज के दौरान खुद हुए कोरोना पॉजिटिव-
वही इसी बीच डॉ. शैलेंद्र जैन ने एटा में ही अनेको कोरोना पॉजिटिव मरीजों का अपनी इसी थेरेपी से उनको उनके घरों में ही आइसोलेट कराकर तीन दिनों के अंदर अपने इस इलाज से ही सही कर दिया। जिसको लेकर इस एटा की चिकित्सा पध्दति की लोग बड़ी चर्चा कर रहे है। इन्ही डॉक्टर की दवा से और थेरेपी से अनेकों लोग ठीक हुए है और आपको बता दें कि कोरोना संक्रमित लोगो का इलाज करते हुए उनकी भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गयी।
अपना भी 72 घंटे में किया इलाज-
अपना भी इलाज 72 घंटे में सही होने के बाद अपनी जांच सरकारी अस्पताल में भी क्रॉस चेक कराई वहां भी उनकी कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट आ चुकी है। इस प्रकार से कोरोना के बहुत से मरीजों को डॉ. शैलेंद्र जैन ने इसी थैरेपी से ठीक कर चुके है। इनके अतिरिक्त और भी कई मरीजों को ठीक करने का दावा कर रहे हैं।
फॉर्मूले का होगा परीक्षण-
ऐसे में जब पूरी दुनिया कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रही है ऐसे में सरकार को भी अपनी निगरानी में इस थेरेपी और फॉर्मूले का परीक्षण कर लेना चाहिए और यदि ये उसमे खरा उतरते है तो इसको बड़े पैमाने पर देश भर में कोरोना से बचाव के लिए प्रयोग किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: दुनियाभर में कोरोना का कहर, मामले हुए 2.4 करोड़ पार, 824,000 से अधिक मौत
यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना ने तोड़ा दुनिया का रिकॉर्ड, एक दिन में मिले अब तक के सबसे अधिक मरीज
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]