यूपी समेत इन राज्यों में कोरोना महामारी ने मचाया आतंक, देखें आंकड़े
देशभर में कोरोना महामारी का कहर बढ़ता ही जा रहा है. टीकाकरण के बीच बढ़ रहे कोरोना के मामले लोगों में दहशत पैदा कर रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 1 लाख 45 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस वायरस से 794 मौतें हुई हैं.
यूपी में बढ़ता कोरोना का प्रकोप
उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर कम होंने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे में 9,695 नए संक्रमित मिले हैं। राज्य में शुक्रवार को भी 37 लोगों की मौत हुई है। इस तरह अब राज्य में एक्टिव केस की कुल संख्या 48,306 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1.97 लाख लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया। अब तक 3.63 करोड़ लोगों की जांच की गई है।
लखनऊ में 14 लोगों की मौत
राजधानी लखनऊ में आंकड़ें काफी तेजी पकड़ चुके हैं। बीते 24 घंटे में लखनऊ में 2934 नए केस आए हैं। जिनमें से 14 लोगों की मौत हो गई है।लखनऊ के बाद प्रयागराज में 1016, वाराणसी में 845, कानपुर में 522, गोरखपुर में 333, गौतमबुद्धनगर में 225, झांसी में 190, मेरठ में 156, रायबरेली में 145, मुरादाबाद में 126, बांदा में 119, मथुरा में 117, चंदौली में 111, अयोध्या में 109 तथा बरेली में 103 नए संक्रमित मिले हैं।
दिल्ली में 8,521 नए कोविड मामले
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान शुक्रवार को 8,521 नए कोविड मामले सामने आए हैं। महामारी की शुरूआत के बाद से दिल्ली में यह एक ही दिन में सामने आए मामलों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। शुक्रवार को 39 और मौतों के साथ दिल्ली में कोविड-19 के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 11,196 हो गया है।
यह भी पढ़ें- पू्र्व IAS अफसर ने बेटे के खिलाफ दर्ज कराई FIR, जानें, क्या है वजह?
महाराष्ट्र में 301 लोगों की कोरोना से मौत
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 301 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 57,329 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसके साथ ही महामारी के 58,993 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 32,88,540 हो गई।
बिहार में कोरोना ने दिखाई तेजी
बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में दिन-प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग जिलों में कोरोना संक्रमण के 2,174 नए मामले आने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव (सक्रिय) करीजों की संख्या 9 हजार को पार कर गई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमित तीन लोगों की मौत हो गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)