लखनऊ में पत्रकारों पर कोरोना का प्रहार
लखनऊ में कोरोनावायरस महामारी पत्रकारों पर जमकर अपना कहर बरसा रही है। उप्र राज्य मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति 2021 के सदस्य 48 वर्षीय प्रमोद श्रीवास्तव का शनिवार शाम निधन हो गया।
दो दिन पहले ये कोरोनावायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद इन्हें 25 मार्च को गंभीर हालत में केजीएमयू में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने कहा कि सांस रूकने की वजह से उनकी मौत हुई है।
उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के चुनाव का आयोजन 21 मार्च को किया गया था, जिसमें शामिल होने वाले कम से कम छह पत्रकार कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से एक को शनिवार देर शाम एसजीपीजीआईएमएस में भर्ती कराया गया था।
राज्य सूचना विभाग ने रविवार को पत्रकारों के लिए एक विशेष कोविड परीक्षण शिविर की व्यवस्था की है और चुनाव में भाग लेने वाले सभी लोगों से अपना परीक्षण करने को कहा है।
पिछले कुछ दिनों से मामलों और मौतों की संख्या में हो रही लगातार वृद्धि ने शहर को राज्य का एक हॉटस्पॉट बना दिया है।
उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 से हुई चार मौतों में से तीन लखनऊ से हैं। इसी तरह से कुल नए संक्रमणों का 25 प्रतिशत राज्य की राजधानी में दर्ज हुए हैं।
यह भी पढ़ें: देश में कोविड-19 मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि, करीब 40 हजार मामले दर्ज
यह भी पढ़ें: कोविड-19 : अलर्ट पर यूपी, कभी भी हो सकता है बड़ा ऐलान
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]