हम नॉकआउट में पहुंचने के लायक थे : इंग्लैंड कोच
इंग्लैंड की अंडर-17 फुटबाल टीम के कोच स्टीव कूपर ने कहा कि उनकी टीम फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट के नॉकआउट दौर में क्वालीफाई करने के लायक थी। टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मैच में इंग्लैंड ने मेक्सिको को 3-2 से मात देकर नॉकआउट में प्रवेश कर लिया।
also read : PM, गुजरात के हर व्यक्ति को चांद पर एक घर देंगे : RAHUL
मेक्सिको के लिए दोनों गोल डिएगो लाएनेज ने किए
इंग्लैंड के लिए रिहान ब्रूव्सटर ने 39वें मिनट में, फिलिप फोडेन ने 48वें मिनट में और जाडोन सांचो ने 55वें मिनट में गोल किए। मेक्सिको के लिए दोनों गोल डिएगो लाएनेज ने किए।इंग्लैंड का सामना अब शनिवार को विवेकानंद युवा भारती क्रीआंगन (सॉल्ट लेक स्टेडियम) में ईराक से होगा।
also read : PM : सरकार और जनता के बीच निरंतर संवाद होना जरूरी
अपने खेल में काफी दमदार नजर आ रहे थे
कोच कूपर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मुझे नहीं लगता कि हमें यह चीज भूल जानी चाहिए कि हम कितनी अच्छी टीम हैं। मेक्सिको जैसी टीम के खिलाफ इस मैच में एक समय पर 3-0 से बढ़त लेना भी बहुत बड़ी बात है। हमने काफी अच्छा फुटबाल खेला है। इस मैच में हम अपने खेल में काफी दमदार नजर आ रहे थे।”
also read : मध्य प्रदेश के ’13 जिलें और 110 तहसील’ सूखा घोषित
इंग्लैंड टीम को कोलकाता पसंद आ रहा है
फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट का आगाज इंग्लैंड ने चिली के खिलाफ 4-0 से मिली जीत के साथ किया था।कोच कूपर ने कहा कि इंग्लैंड टीम को कोलकाता पसंद आ रहा है और वह इस शहर से वापस जाने से पहले कुछ अच्छा देना चाहते हैं। इसके लिए वह चैरिटी करेंगे। ऐसे में टीम के खिलाड़ी स्कूलों में जाएंगे और स्थानीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)