ज्ञानवापी एंट्री प्वाइंट पर नए गेट का निर्माण, मुस्लिम समुदाय ने जताई आपत्ति, रोका गया काम

0

वाराणसी: देश में भोले भंडारी का पवित्र सावन महीना चल रहा है. इसी बीच आज काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 यानि ज्ञानव्यापी एंट्री पॉइंट पर दोपहर बाद मस्जिद जाने वाले नमाजियों और मुस्लिम समाज के लोगों ने अपना विरोध दर्ज करवाया. कहा जा रहा है कि विरोध की वजह एंट्री प्वाइंट पर बनाए जा रहा एक अस्थायी गेट है.

विरोध के बाद रुका काम…

बताया जा रहा है कि ज्ञानव्यापी सुरक्षा समिति की बैठक में मंदिर और ज्ञानवापी परिसर की सुरक्षा करने वाली पुलिस टीम की तरफ से विश्वनाथ मंदिर प्रशासन से इसकी डिमांड की गई थी. लेकिन मुस्लिम समुदाय ने कहा कि इसका पालन नहीं किया गया है. हालांकि जैसे ही गेट बनना शुरू हुआ वैसे ही मुस्लिम समाज के लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. इसके बाद काम को रोक दिया गया है.

बताया जा रहा है कि विरोध करने वाले मुस्लिम समाज के लोगों का कहना था कि ज्ञानवापी के गेट नंबर 4 से मस्जिद जाने वाले लोग प्रवेश करते हैं और बिना रोक-टोक के हमेशा से ही प्रवेश मिलता रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से जांच पड़ताल हमेशा से होती रही है, लेकिन किसी तरह का कोई गेट या दरवाजा कभी नहीं लगा है. इसलिए यहां पर अस्थायी तौर पर भी किसी भी तरह का नया एंट्री गेट नहीं लगना चाहिए.

इससे मस्जिद को खतराः शहर ए मुफ्ती

शहर ए मुफ्ती ने कहा कि इससे मस्जिद को खतरा है. इसके चलते हमने कल भी विरोध किया था और आज भी विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गेट में जो काम पहले हो चुका है उसे भी हटाया जाए और उसकी बुनियाद ही खत्म की जाए. उन्होंने एक सवाल के जवाब में प्रशासन की मनमानी का आरोप लगाया. कहा कि एडीएम सिटी ने कहा था कि हम उसे हटवा देंगे लेकिन ऐसा अभी तक भी नहीं हुआ है.एडीएम सिटी ने आश्वाशन दिया था कि आपकी जो मांग है वह पूरी हो जाएगी लेकिन अब कहा कि गेट नहीं लग पाएगा और जो हो गया है वह नहीं हट पाएगा.

एसडीएम शंभू शरण का बयान…

इस मामले में एसडीएम शंभू शरण का कहना है कि ज्ञानवापी सुरक्षा समिति की बैठक में पुलिस प्रशासन की तरफ से यह प्रस्ताव रखा गया था कि गर्मी व बारिश की वजह से सभी एंट्री प्वाइंट्स पर तैनात पुलिस कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए एक टीन शेड और गेट यदि लग जाएगा तो सुरक्षा भी अच्छी होगी और पुलिस वाले वहां बैठकर आसानी से चीजों को मैनेज कर पाएंगे.

इसी बात को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन सिर्फ यहां वह काम करवा रहा था. प्लान पुलिस की तरफ से दिया गया था, लेकिन अगर इसका विरोध हुआ है तो हमने पुलिस टीम से कह दिया है कि वह अपने स्तर पर मस्जिद कमेटी के लोगों से बातचीत कर लें. अगर वह लोग राजी होते हैं तो हम काम करवाएंगे नहीं तो चर्चा करके इसे होल्ड करेंगे. फिलहाल अभी इस पर सहमति नहीं बनी है और काम रुका हुआ है.

विरोध के चलते भारी सुरक्षा बल तैनात…

गौरतलब है कि ज्ञानव्यापी एंट्री पॉइंट निर्माण को लेकर हुए विरोध के बाद मंदिर परिसर के अंदर और बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. चप्पे- चप्पे पर जवान तैनात है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं कि किसी भी प्रकार के माहौल न ख़राब हो सके. दूसरी ओर चूंकि आज जुमा का दिन है और दूसरी तरह हिंदुयों के लिए आज सावन शिवरात्रि भी है. इसलिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम पूरे शहर के साथ-साथ काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास किए गए हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More