विभाग में पुलिसकर्मियों की आत्महत्याओं (suicide) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कभी कोई पुलिसकर्मी खुद को गोली मारकर आत्महत्या करता है तो कभी कोई फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेता है। फिर चाहे वजह ड्यूटी को लेकर तनाव हो या पारिवारिक क्लेश।
थाना परिसर में सिपाही ने लगाई खुदकुशी
ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जहां कदौरा थाने में तैनात एक सिपाही ने बुधवार की रात सरकारी आवास में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी मिलते हुी महकमे में हड़कंप मच गया। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस खुदकशी की वजह का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
50 वर्षीय सिपाही रमेश चंद्र ने लगाई फांसी
जानकारी के मुताबिक, सिपाही रमेश चंद्र यादव मूलरूप से महोबा जनपद के कुलपहाड़ के रहने वाले थे और उसकी पत्नी व पुत्र झांसी में बने मकान में रहते हैं। 50 वर्षीय सिपाही रमेश चंद्र यादव एक साल से जलौन जिले के कदौरा थाने में तैनात थे। थाना परिसर में बने आवास में वह अकेले रहते थे।
फांसी के फंदे से लटकता मिला सिपाही का शव
बुधवार को ड्यूटी के बाद रात में मेस में उन्होंने खाना खाया था और फिर आवास के कमरे में सोने चले गए थे। गुरुवार की सुबह साथी पुलिस कर्मियों ने कमरे में उनके शव को फांसी पर लटका देखा तो होश उड़ गए। सहकर्मियों ने पुलिस अधिकारियों को घटना की सूचना दी और फिर आला अफसरों को भी बताया गया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
एएसपी डॉ. अवधेश सिंह भी कदौरा थाने पहुंच गए। उन्होंने बताया कि सिपाही रमेश चंद्र यादव की खुदकशी की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। मामले की जांच की जा रही है। सिपाही का परिवार झांसी में रहता है, सूचना दिए जाने के बाद स्वजन आ रहे हैं। उनके आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें: विभाग के एक और सिपाही ने की आत्महत्या, पंखे से लटकता मिला शव
यह भी पढ़ें: यूपी : BJP विधायक की अजब मांग, जारी हो 10 कुख्यात पुलिसवालों की सूची
यह भी पढ़ें: सिपाही भर्ती 2020: 12वीं पास युवाओं के लिए पुलिस में भर्ती होने का शानदार मौका, ऐसे करें आवेदन