सिपाही ने विक्षिप्त युवक के सीने पर पैर रखकर बरसाए डंडे, वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड

0

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से पुलिस की बर्बरता सामने आयी है। इस बर्बरता का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

वीडियो में दो पुलिसकर्मी गांव के एक युवक को बेरहमी से पीटते हुए दिख रहे था। खबरों के मुताबिक कांस्टेबल जिस युवक को पीट रहे हैं, वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है।

यह भी पढ़ें: पहले वारंट लाती थी पुलिस, अब लाती है खाना और दवाई

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो-

पूरी घटना शनिवार की बताई जा रही है। वायरल हुए वीडियो में कांस्टेबल मानसिक विक्षिप्त युवक को बेरहमी से पीट रहे थे। युवक जमीन पर लेटा है और रहम की गुहार लगा रहा था।

एक कांस्टेबल अपने पैरों से भी युवक के चेहरे पर लात मारते दिख रहा है। वीडियो के अंत में एक दूसरा पुलिसकर्मी युवक को पीटते हुए दिख रहा है।

यह भी पढ़ें: ‘लॉकडाउन’ : दिल्ली पुलिस के अलग-अलग चेहरे, कहीं मदद तो कहीं फेंकी सब्जियां

शिवपाल ने की थी FIR की मांग-

इस मामले का वीडियो ट्वीट करते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने पुलिस कर्मी के खिलाफ FIR और सख्त कार्रवाई की मागी की थी।

उन्होंने लिखा, ‘COVID19 आपदा के बीच इटावा के बीबा मऊ में एक बार फिर @Uppolice का अमानवीय व बर्बर चेहरा सामने आया है। पुलिस जवान द्वारा मानसिक रूप से विक्षिप्त निर्दोष युवक को बेरहमी से पीटा गया है। दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ मात्र निलंबन की कार्रवाई पर्याप्त नहीं है,#FIR दर्ज कर कड़ी कार्रवाई हो।’

यह भी पढ़ें: राब की लत ने बना दिया ‘वर्दीवाला’ चोर

युवक को पीटने वाला सिपाही सस्पेंड-

युवक का नाम सुनील यादव बताया जा रहा है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सफाई देते हुए कहा कि गांव के रहने वाले एक शख्स की सुनील के खिलाफ मिली मारपीट की शिकायत पर ही पुलिसकर्मी वहां गए थे।

जैसे ही वह वहां पहुंचे, सुनील ने चाकू निकाल लिया। आरोपी को काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। फिलहाल सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More