उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही ने पुलिस लाइन में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर ली। सिपाही द्वारा सुसाइड करने की खबर से हड़कंप मच गया।
मृतक सिपाही का नाम सोनू कुमार जो मूल रूप से हरदोई का निवासी था। सिपाही के सुसाइड की सूचना पाकर मौके पर एसपी समेत कई अधिकारी पहुंच गये। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह 10:30 बजे बाराबंकी पुलिस लाइन की बैरक से गोली की आवाज सुनाई दी। पुलिस लाइन में तैनात कर्मचारी बैरक की ओर दौड़े।
बैरक में सिपाही सोनू कुमार लहुलुहान जमीन पर पड़ा हुआ था। पास में ही उसकी इंसास राइफल भी पड़ी हुई है। लहुलुहान सोनू को उसके साथी पुलिसकर्मी जब तक अस्पताल लेकर पहुंचते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सिपाही द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना पाकर मौके पर एसपी यमुना प्रसाद समेत अभी अधिकारी पहुंचे। सिपाही के परिजनों को फोन से अधिकारियों ने सूचना दे दी है। सिपाही की आत्महत्या से पूरे विभाग में सन्नाटा पसरा हुआ है।
सिपाही का सोनू कुमार द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका है। सोनू कुमार बीते 10 मार्च को गोंडा से स्थानांतरित होकर बाराबंकी पुलिस लाइन आया था।
इससे पहले वह बीते 23 मार्च को जिला कारागार में निरुद्ध कैदी को लेकर झारखंड के हजारीबाग गया था, जहां इस कैदी को स्थानांतरित किया जाना था। 27 मार्च को वह वापस बाराबंकी लौटा था।