यूपी पुलिस के इस सिपाही की बहादुरी देखकर आप भी करेंगे तारीफ, अब विभाग करेगा सम्मानित
शामली पुलिस के सिपाही ने बहादुरी का परिचय देते हुए एक इंसान की जिंदगी बचा ली.
यूपी पुलिस अक्सर चर्चाओं में रहती है. कभी कानून-व्यवस्था तो कभी अपराधियों के साथ सांठगाठ और रिश्वतखोरी के लिए. लेकिन इस बार शामली पुलिस के एक सिपाही ने जिले की पुलिस का मान बढ़ाकर चर्चा में ला दिया है. सिपाही के इस कारनामे के बाद हर तरफ उसकी तारीफ हो रही है. सिपाही मोहित कुमार (mohit kumar) ने बहादुरी का परिचय देते हुए एक इंसान की जिंदगी बचा ली जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है.
सिपाही ने डूब रहे युवक की बचाई जान
आपको बता दें कि, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक पानी में डूब रहा है. आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बनकर युवक को देख रहे हैं लेकिन कोई भी उसे बचाने के लिए आगे नहीं आ रहा है. तभी कांस्टेबल मोहित कुमार (mohit kumar) ने वहां पहुंचकर पानी में छलांग लगा दी और पानी में डूब रहे शख्स को बचाकर बाहर निकाल लाए.
#shamlipolice
जनपद शामली पुलिस के मुख्य आरक्षी मोहित कुमार द्वारा मानवता एवं अदम्य साहस का परिचय देते हुए नहर में डूबते व्यक्ति की बचाई जान ।#ShamliPoliceSaveLife#UPPolice @SukirtiMadhav @adgzonemeerut @digsaharanpur @Uppolice @aajtak @CMOfficeUP @igrangemeerut @ABPNews pic.twitter.com/WaJbPDWEgz— Shamli police (@PoliceShamli) March 30, 2021
कांस्टेबल की बहादुरी के हर तरफ चर्चे
कांस्टेबल मोहित कुमार (mohit kumar) की इस बहादुरी की जमकर तारीफ हो रही है. वहीं मोहित कुमार ने जिस युवक को डूबने से बचाया था उसका नाम मोहसिन है और वो कस्ब थाना भवन का रहने वाला है. लोगों का कहना है कि, मोहसिन की दिमागी हालत ठीक नहीं है जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें- छह महीने में पहली बार बढ़े रिकॉर्ड तोड़ कोरोना के मामले, 714 लोगों की मौत
पुलिस महकमा करेगा सम्मानित
कांस्टेबल मोहित कुमार (mohit kumar) की बहादुरी का सम्मान करते हुए अब पुलिस विभाग उन्हें सम्मानित करने पर विचार कर रहा है. एसपी सुकृति माधव के मुताबिक, जल्द ही कांस्टेबल मोहित कुमार को इनाम दिया जाएगा.
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)