जौनपुर के पत्रकार हत्याकांड का साजिशकर्ता ट्रेन से कूदकर फरार
जौनपुर के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के इमरानगंज बाजार में हुई पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तजव की हत्या का मुख्यय आरोपी व साजिशकर्ता जमीरुद्दीन कुरैशी पुलिस को चकमा देकर गुरुवार को चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गया. पुलिस प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक दरोगा व सिपाही को निलंबित कर दिया है. बता दें कि गत सोमवार को ताबडतोड गोलियां बरसाकर पत्रकार की हत्या कर दी गई थी. इसमें मुख्य आरोपी व साजिशकर्ता को पुलिस ने महाराष्ट्रु के ठाणे में हिरासत में ले लिया था.
शाहगंज कोतवाली के सबरहद गांव निवासी आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकांड का मुख्य आरोपित व साजिशकर्ता जमीरुद्दीन कुरैशी को मुंबई से ट्रांजिट रिमांड पर ट्रेन से जनपद जौनपुर लाते समय वह मध्यप्रदेश के खंडवा में कूदकर फरार हो गया. उसके भागने के साथ ही गिरफ्तार करके ला रही पुलिस सकते में आ गई. आरोपी भी सबरहद गांव का निवासी है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
खंडवा में मुकदमा दर्ज
जौनपुर के मीडिया सेल के अनुसार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या के सम्बन्ध में दर्ज मुकदमे से सम्बन्धित वांछित जमीरुद्दीन पुत्र अनीफ कुरैशी ग्राम सबरहद थाना शाहगंज को थाना ठाणे, महाराष्ट्र से 14 मई को गिरफ्तार किया गया था. उक्त आरोपी को उपनिरीक्षक मंशाराम गुप्ता व कांस्टेबल बृजेश मिश्र अपनी अभिरक्षा में लेकर न्यायालय सीजेए ठाणे महाराष्ट्र से ट्राजिंट रिमाण्ड प्राप्त कर लोकमान्य तिलक टर्मिलन से ट्रेन से वापस थाना शाहगंज आ रहे थे.
खत्म हुआ ट्विटर का अस्तित्व….
इस बीच 16 मई को करीब 02.40 बजे खंडवा रेलवे स्टेशन से ट्रेन चलते ही आरोपी जमीरुद्दीन टायलेट ले जाते समय ट्रेन से कूद कर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया. इस घटना के सम्बन्ध में राजकीय रेलवे पुलिस खंडवा भोपाल में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है. अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर लगाया गया है. उपनिरीक्षक व सिपाही के विरुद्ध कर्तव्य के प्रति बरती गयी लापरवाही व शिथिलता के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है