कांग्रेस आज निकालेगी ”केदारनाथ बचाओ यात्रा”…
उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने दी ये जानकारी
उत्तराखंड में बने पौराणिक मंदिर केदारनाथ मंदिर का दिल्ली में निर्माण किया जा रहा है, इसको लेकर भक्तों और उत्तराखंड वासियों ने काफी गुस्सा है और इसको लेकर उत्तराखंड में लगातार विरोध किया जा रहा है. इसी विवाद के समर्थन आज कांग्रेस कार्यकर्ता उत्तराखंड में ”केदारनाथ बचाओ यात्रा” निकालने जा रहे हैं, जिसका शुभारंभ आज से होगा. बताया जा रहा है कि, यह केदारनाथ बचाओ यात्रा तकरीबन 15 दिनों तक जारी रहने वाली है. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा और पूर्व उत्तराखंड का बयान भी सामने आया है. जिसमें हरिश रावत ने कहा है कि, ”इस अपराध के लिए भाजपा को मांगनी चाहिए माफी”
यात्रा को लेकर हरीश रावत ने कही ये बात
दिल्ली में शुरू होने जा रहे केदारनाथ धाम के निर्माण कार्य के विरोध ने कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही है ”केदारनाथ बचाओ पैदल यात्रा” का पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने समर्थन करते हुए फेसबुक पर पोस्ट की है. जिसमें उन्होंने भाजपा के इस फैसले का विरोध किया. कहा है कि, ”जब तक भाजपा अपने इस अपराध के लिए माफी नहीं मांगती है तब तक केदारनाथ धाम बचाओ संघर्ष जारी रहना चाहिए. केदारनाथ धाम बचाओ यात्रा में ऋषिकेश और अगस्त्यमुनि में भाग लूंगा, धाम और शंकराचार्यों के सम्मान को बचाने की लड़ाई अभी समाप्त नहीं हुई है. भाजपा में धाम बनाने की होड़ लगी है.”
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस में दी ये जानकारी
वही बीते मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रेस कांफ्रेस के दौरान कहा है कि, ”उत्तराखंड की देव संस्कृति और धार्मिक आस्था से किए जा रहे खिलवाड़ के विरोध में सनातन धर्म का ध्यान आकर्षित करने को कांग्रेस की ओर से केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा पदयात्रा शुरू की जा रही है. बुधवार को हरिद्वार स्थित हरकी पैडी से यात्रा का आगाज होगा. भाजपा हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. केदारनाथ धाम से शिला ले जाकर नई दिल्ली में केदारनाथ धाम मंदिर का शिलान्यास किया गया और केदारनाथ धाम मंदिर ट्रस्ट के नाम से चंदा वसूला जा रहा है. ट्रस्ट के क्यूआर कोड पर आज भी चंदा लिया जा रहा है”
Also Read: बजट पर संतुष्ट नहीं, आज विरोध करेगी इंडिया ब्लॉक पार्टियां…
यात्रा में शामिल होंगे कांग्रेस ये दिग्गज नेता
इसके आगे माहरा ने बोलते हुए कहा है कि, ”भाजपा और प्रदेश सरकार ने झूठ बोलकर मंदिरों की परंपराओं और मान्यताओं को ठेस पहुंचाने का काम किया. इसके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए, पदयात्रा में पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मंत्री नवप्रभात, मंत्री प्रसाद नैथानी, हीरा सिंह बिष्ट समेत पार्टी के विधायक, पूर्व विधायक समेत पार्टी के पदाधिकारी भी शामिल होंगे. यात्रा में लगातार साथ चलने के लिए 80 कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का पंजीकरण किया गया है. ”